भोपाल। साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (sadhvi pragya thakur) भाजपा की फायर ब्रांड नेता हैं. वह अक्सर अपने बयानों और कामों को लेकर चर्चाओं में रहती हैं. विवादों से उनका पुराना नाता है. साध्वी प्रज्ञा ठाकुर फिर से चर्चाओं में है. इस बार उन्होंने एमबीएम कॉलेज (MBM college) में नमाज पढ़ने को लेकर भोपाल संभाग आयुक्त को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र के जरिए कॉलेज में नमाज पढ़ने के लिए आने वाले अनाधिकृत लोगों पर आने वाले लोगों पर रोक लगाने की मांग की है.
साध्वी प्रज्ञा ने जताई आपत्ति स्कूल के मैदान में नमाज पढ़ने पर प्रज्ञा ठाकुर ने जताई आपत्ति
बता दें कि कुछ समय पहले एमबीएम कॉलेज में जनभागीदारी समिति की बैठक में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर शामिल हुईं थीं. इसी दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने उन्हें कैंपस में असामाजिक तत्व के आने की सूचना और मजार की जानकारी दी थी. उस समय मौके पर उपस्थित एडीएम माया अवस्थी को भी सांसद ने मजार के बारे में जानकारी देने के लिए निर्देशित किया था.
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा लिखा पत्र साध्वी प्रज्ञा का विवादित बयान, कहा- अजान से हाेती है नींद खराब, साधना भी हाे जाती है भंग
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पहले भी सेंट्रल स्कूल परिसर में एक अवैध निर्माण को लेकर आपत्ति जता चुकी हैं. वहां भी भीड़ लगने की शिकायत पर साध्वी ने प्रशासन से कार्रवाई के निर्देश दिए थे. अभी हाल ही में साध्वी ने मस्जिदों में लाउडस्पीकर से नमाज अदा किए जाने पर कहा था कि सुबह-सुबह लाउडस्पीकर से नमाज किए जाने से लोगों की नींद खराब होती है.