भोपाल।भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बनाए जाने के बाद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि वो चुनाव लड़ने के लिये पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि वे आज से ही काम में लग गयी है. कुछ औंपचारिकताएं हैं, उन्हें पूरी करना है.
चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार, दिग्विजय सिंह के खिलाफ जीतूंगी चुनावः साध्वी प्रज्ञा ठाकुर - mp hindi news
भोपाल सीट से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि वो चुनाव लड़ने के लिये पूरी तरह से तैयार है. कुछ औंपचारिकताएं हैं, उन्हें पूरी करना है. वहीं मंत्री पीसी शर्मा ने उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के खिलाफ कमजोर प्रत्याशी बताया है.
साध्वी प्रज्ञा बीजेपी की टिकट पर दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने जा रही है. ऐसे में अब भोपाल सीट पर मुकाबला दिलचस्प होता नजर आ रहा है. क्योंकि साध्वी प्रज्ञा के चुनाव लड़ने की अटकले पिछले कुछ दिनों से चल रही थी. वही जैसे ही आज साध्वी प्रज्ञा ने बीजेपी ज्वाइन की. इस बात के कयास लगने शुरु हो गए थे बीजेपी अब उन्हें भोपाल से चुनाव लड़ाएगी जिसकी पार्टी ने कुछ ही देर में घोषणा भी कर दी.
वही साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद कांग्रेस का रुख भी सामने आ गया है. कमलनाथ सरकार में मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर दिग्विजय सिंह के सामने कमजोर प्रत्याशी है.