मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में महिला नहींं हैं सुरक्षित : साध्वी प्रज्ञा - बरकतउल्ला विश्वविद्यालय

सांसद साध्वी प्रज्ञा आज भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय पहुंची. जहां उन्होंने सांसद निधी से हो रहे कार्यों का लोकापर्ण किया.

Sadhvi Pragya
साध्वी प्रज्ञा

By

Published : Jan 6, 2021, 8:24 PM IST

भोपाल।बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में सांसद निधि से बने विद्यार्थियों के लिए चेंजिंग रूम और प्रसाधन कक्ष का सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने लोकार्पण किया. जहां सासंद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि यूनिवर्सिटी में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं.

साध्वी प्रज्ञा

कार्यक्रम में मौजूद स्टूडेंट्स और खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय कैंपस को सुरक्षा स्वच्छता और शिक्षा की दृष्टि से आदर्श बनाने के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है. सांसद ने कहा की यूनिवर्सिटी मे शुरू से ही महिला सुरक्षित नहीं हैं. इनके सुधार के लिए काम किए जाएंगे. साथ ही यूनिवर्सिटी मे विकास के नाम पर राजनीति की जाती है. जिसे रोकना हमारी प्राथमिकता है. वहीं मालेगांव बम ब्लास्टर मामले में कहा की अति आवश्यक होने पर ही बुलाने की अपील की गई है.

दरअसल, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में सांसद निधि से बने विद्यार्थियों के लिए चेंजिंग रूम और प्रसाधन कक्ष का बुधवार लोकार्पण हुआ. यूनिवर्सिटी ग्राउंड में होने वाले स्थानीय और राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में शामिल प्रतिभागियों द्वारा लंबे समय से कैंपस में शौचालय और चेंजिंग रूम की मांग की जा रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details