भोपाल।भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर एक बार फिर कोरोना के इलाज के लिए आयुर्वेद और गौमूत्र की बात दोहर रही है. प्रज्ञा ठाकुर ने ट्वीट कर गौमूत्र से स्वस्थ होने की बात कही है. साध्वी प्रज्ञा ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन को टूल किट मामले का पार्ट बताया है. प्रज्ञा ठाकुर के ट्वीट पर कांग्रेस ने चुटकी ली है. कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने साध्वी प्रज्ञा के ट्वीट को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा है.
- आईएमए पूर्व अध्यक्ष राजन को बताया टूल किट का पार्ट
साध्वी ने कहा कि गौमूत्र का अपमानकर सन्यासियों, सनातन संस्कृति का अपमान किया है. 'हां मैं गोमूत्र अर्क लेती हूं और मुझे कोरोना नहीं है.' मुझे अस्वस्थ बताकर देशभक्तों और गौभक्तों का अपमान किया है. कोरोना संकट के संवेदनशील समय में देश विरोधी लोगों का साथ देकर डॉक्टर्स देश को भ्रमित किया है. साथ ही प्रज्ञा ठाकुर ने आईएमए (Indian Medical Association) के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर राजन पर भी प्रतिक्रिया देकर कांग्रेस ने टूल किट का पार्ट बताया है. जिसका कांग्रेस ने उपयोग किया है. दरअसल डॉ. राजन ने साध्वी अस्वस्थ बताया था.