भोपाल। बीजेपी के सहयोगी दल शिवसेना ने श्रीलंका में बुर्के पर बैन के बाद भारत में भी इस पर प्रतिबंध की मांग की है. शिवसेना की इस मांग को लेकर भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने भी सीधे तौर पर तो नहीं, लेकिन कई उदाहरण देते हुए इसका समर्थन किया है.
शिवसेना की बुर्का बैन की मांग का साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने किया समर्थन, जानिए क्या कहा - mp
साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के हिसाब से फैसला लिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश सर्वोपरि होना चाहिए. अगर किसी कारण से कोई आतंकवादी इसका लाभ उठाते हैं और देश को हानि पहुंचती है, तो यह लोकतंत्र की भी हानि होती है.
साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के हिसाब से फैसला लिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश सर्वोपरि होना चाहिए. अगर किसी कारण से कोई आतंकवादी इसका लाभ उठाते हैं और देश को हानि पहुंचती है, तो यह लोकतंत्र की भी हानि होती है.
साथ ही साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि समय के हिसाब से हमें फैसला लेना चाहिए. उन्होंने एयरपोर्ट पर चेकिंग का उदाहरण देते हुए कहा कि एयरपोर्ट पर जांच होती है, तब तो धर्म आड़े नहीं आता. तब आप कुछ नहीं कह पाते हैं. यह भी जानते हैं कि ऐसी किसी घटना से उनका पंथ बदनाम होता है, इसलिए वह स्वयं फैसला लें तो बेहतर होगा.