भोपाल। भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा देर रात पुरानी जेल स्थित स्ट्रांग रूम का दौरा किया. इस दौरान साध्वी प्रज्ञा ने स्ट्रांग रूम और सीसीटीवी कैमरे का मुआयना किया. साध्वी प्रज्ञा ने स्ट्रांग की व्यवस्थाओं पर असंतुष्टि जताई है.
स्ट्रांग रूम का साध्वी प्रज्ञा ने किया निरीक्षण
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की. पूर्व राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता और बीजेपी के जिला अध्यक्ष के साथ प्रज्ञा ठाकुर ने स्ट्रांग रुम का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने व्यवस्था को लेकर असंतुष्टि जताई है.
भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी के चुनाव प्रभारी उमाशंकर गुप्ता का कहना है कि स्ट्रांग रूम को लेकर कई खामियां सामने आई हैं. इन खामियों को लेकर वो चुनाव आयोग को पत्र लिखेंगे. बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ने गला खराब होने के चलते मीडिया से कोई बात नहीं की.
बीजेपी के जिला अध्यक्ष विकास विरानी का कहना है जो अव्यवस्थाएं मिली हैं, उसे बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे. लोकसभा चुनाव के छठवे चरण का मतदान 12 मई को संपन्न हो चुका है. जिसके बाद भोपाल लोकसभा सीट के प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुका है. जिसे अरेरा हिल्स स्थित पुरानी जेल परिसर के अंदर स्ट्रांग रूम में रखा गया है.