भोपाल| मालेगांव बम ब्लास्ट की आरोपी और भोपाल लोकसभी सीट से सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को मुंबई एनआईए कोर्ट में पेश होना था. स्वास्थ्य खराब होने का हवाला देकर वो कोर्ट में पेश नहीं हुईं, लेकिन स्थानीय कार्यक्रमों में वो लगातार शिरकत कर रही हैं.
जानकारी के अनुसार मालेगांव बम ब्लास्ट में आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह को भोपाल से लोकसभा उम्मीदवार बनाए जाने के बाद बम ब्लास्ट में मारे गए एक युवक के पिता ने कोर्ट में याचिका लगाई थी, जिसमे उन्होंने साध्वी प्रज्ञा को स्वास्थ्य कारणों से मिली जमानत पर अपनी आपत्ति दर्ज करवाई थी, साथ ही उन्होंने सवाल भी उठाया कि जब साध्वी चुनाव लड़ सकती हैं तो कोर्ट में पेश क्यों नहीं हो सकतीं.