भोपाल।हमेशा अपने विवादों से सुर्खियां बटोरने वाली भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने एक बार फिर कांग्रेस पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए हिंदू विरोधी करार दिया है. साध्वी का कहना है कि, कांग्रेस की परंपरा है कि, 'हिंदुओं को दबाओ, तो फिर सब अच्छा है. यानी हिंदुओं को कोई हक ना मिले तो सब कुछ अच्छा है'.
बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कांग्रेस को बताया हिंदू विरोधी
भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कांग्रेस पर हिंदू विरोधी पार्टी होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि, 'कांग्रेस की परंपरा रही है कि, भारत के हिंदुओं को दबाओ. भारत में हिंदुओं को कोई हक ना मिले, तो सब कुछ अच्छा है'.
साध्वी का कहना है की, कांग्रेस की परंपरा रही है कि, भारत के हिंदुओं को दबाओ. भारत में उनकी धार्मिक भावना हो चाहे सांस्कृतिक भावना चाहे कोई भी अधिकार हो, उसे दबा देना, यह कांग्रेसियों ने भारत में परंपरा शुरू से डाल रखी है. इसी का निर्वहन करते हुए कांग्रेस के लोग आगे बढ़ते जा रहे हैं. इसलिए कांग्रेसी आज भी वैसा ही करने का प्रयास करते हैं, लेकिन उन्हें मालूम नहीं है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शासन है. सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित कांग्रेस पार्टी पर हमेशा हिंदू विरोधी पार्टी होने का आरोप लगाती रही हैं.