मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में अनोखा क्रिकेट टूर्नामेंट, धोती-कुर्ता पहनकर लगाए चौके-छक्के, कमेंट्री भी संस्कृत में - संतों का क्रिकेट मैच

Bhopal Sadhu Cricket Tournament : भोपाल में संस्कृति बचाओ मंच द्वारा अनोखे तरीके से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसे महर्षि मैत्री मैच टूर्नामेंट का नाम दिया गया. खास बात यह है कि इस मैच की कमेंट्री भी संस्कृत में की गई.

Sadhu Cricket Tournament commentary in Sanskrit
धोती-कुर्ता पहन लगाए चौके-छक्के, कमेंट्री भी संस्कृत में

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 6, 2024, 7:19 PM IST

धोती-कुर्ता पहन लगाए चौके-छक्के, कमेंट्री भी संस्कृत में

भोपाल।राजधानी भोपाल में आयोजित खिलाड़ियों ने 'धोती' और 'कुर्ता' में बैट व बॉल का जादू दिखाया. इसकी कमेंट्री संस्कृत भाषा में की गई. टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं. विजेता टीम के खिलाड़ियों को संस्कृति बचाओ मंच द्वारा अयोध्या दर्शन के लिए ले जाया जाएगा. भोपाल में इस प्रकार के अनोखे क्रिकेट के लिए लोगों मे भारी उत्साह है. कुछ दिनों पूर्व यहां पर दिव्यांगों का क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ था. अब अंकुर क्रिकेट ग्राउंड चर्चा का विषय बना हुआ है. अंकुर ग्राउंड पर वैदिक क्रिकेट देखने को मिल रहा है.

विजेता टीम जाएगी अयोध्या :दरअसल, यहां क्रिकेट खेलने पहुंचे खिलाड़ी लोअर टीशर्ट की जगह धोती कुर्ता पहनकर क्रिकेट खेल रहे हैं. इस क्रिकेट टूर्नामेंट की सबसे बड़ी खासियत है कि इसकी कॉमेंट्री भी संस्कृत भाषा में की जा रही है. जिसकी वजह से यह काफी रोचक हो गया है. महर्षि मैत्री मैच श्रृंखला में जीतने वाली टीम को अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन करने का मौका मिलेगा. मैच के दौरान कमेंट्री के बीच लग रहे चौके छक्के लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा. अनोखे अंदाज में हो रहे क्रिकेट टूर्नामेंट की शहर में चर्चा है.

ALSO READ:

12 टीमें ले रही हैं हिस्सा :भोपाल समेत सीहोर और गुना की 12 टीम टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पहुंचीं. आयोजकों ने बताया कि प्रत्येक मैच टेनिस बॉल से आठ ओवर का खेला जा रहा है. टूर्नामेंट की एक और खास बात यह है कि पूरे मैच की कमेंट्री हिंदी, अंग्रेजी के बजाए संस्कृत में हो रही है. फाइनल विजेता टीम को 21 हज़ार रुपए के पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा. टीम के सभी 11 खिलाड़ियों को अयोध्या राम मंदिर दर्शन का मौका दिया जाएगा. मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details