मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रविंद्र भवन में कबीर महोत्सव का आयोजन, मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ हुईं शामिल - Culture Minister Vijayalakshmi Sadhau

भोपाल के रविन्द्र भवन में समग्र अनुसूचित जाति जनजाति संघ द्वारा सद्गुरू कबीर महोत्सव का आयोजन किया गया.

Sadhguru Kabir Mahotsav organized in bhopal
सदगुरु कबीर महोत्सव का शुभारंंभ

By

Published : Mar 1, 2020, 7:48 AM IST

भोपाल। रविन्द्र भवन में समग्र अनुसूचित जाति जनजाति संघ द्वारा संस्कृतिक विभाग के सहयोग से सदगुरु कबीर महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव का शुभारंभ संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने किया. सतगुरु कबीर महोत्सव में जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा भी सम्मिलित हुए. शर्मा ने मानव समाज के नव-निर्माण में संत कबीर के योगदान की जानकारी देते हुए श्रद्धा-सुमन अर्पित किये. संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ, मंत्री शर्मा ने महोत्सव में आए संतों का स्वागत किया.

सदगुरु कबीर महोत्सव का शुभारंंभ

संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने कहा कि कबीर हर युग में प्रासंगिक रहेंगे. उन्होंने अपने भजन और जीवन शैली से समाज को जीवन की सच्चाइयों से अवगत कराया. साधौ ने कहा कि संत कबीर की वाणी और भजन जीवन में हर कदम पर वास्तविकता का अहसास कराते हैं. मंत्री विजय लक्ष्मी साधो ने कहा कि आज जिन चीजों की कमी देश में दिखाई दे रही है उन चीजों को कबीर महोत्सव जैसे कार्यक्रम करके दूर किया जा सकता है, क्योंकि इस तरह के कबीर महोत्सव किए जाने से भाईचारे का संदेश पूरे देश में जाता है.

कबीर के गाने आज भी सुनकर मन प्रसन्न हो जाता है और यह आपसी भाईचारे का संदेश भी देता है. लोक गायक पद्मश्री प्रहलाद टिपाणिंया ने महोत्सव में संत कबीर के भजन प्रस्तुत किये. इस अवसर पर समग्र अनुसूचित जाति एवं जनजाति संघ के अध्यक्ष अमृत बबीसा और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details