भोपाल: सद्भावना मंच के सदस्यों ने स्वामी वैराग्यनंद गिरी को दी जल समाधि, जानें क्या है मामला - जल समाधि
स्वामी वैराग्यनंद गिरी ने दिग्विजय सिंह के समर्थन में मिर्ची से यज्ञ कर यह बयान दिया था लोकसभा सीट से दिग्विजय सिंह के जीतने के बाद जिंदा समाधि लेने की बात करने वाले बाबा महामंडलेश्वर को सद्भावना मंच के सदस्यों ने दी जल समाधि दी.
स्वामी वैराग्यनाथ को दी जल समाधि
भोपाल। सद्भावना मंच के सदस्यों ने राजधानी की शीतल दास की बगिया में स्वामी वैराग्यनंद गिरी को जल समाधि दे दी. उनकी तस्वीरों को जल में डुबो कर अपना विरोध जताया, दरअसल वैराग्यनंद ने अपने एक बयान में कहा था कि 'अगर दिग्विजय सिंह चुनाव हारते हैं तो मैं समाधि ले लूंगा'
Last Updated : May 26, 2019, 12:00 AM IST