मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पाकिस्तान में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सद्भावना अधिकार मंच ने किया विरोध-प्रदर्शन - सद्भावना अधिकार मंच

पाकिस्तान में मंदिरों को तोड़ने और धर्मांतरण का देशभर में विरोध किया जा रहा है. अब राजधानी के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर सद्भावना अधिकार मंच ने पाकिस्तान का झंडा जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया.

पाकिस्तान के खिलाफ सद्भावना अधिकार मंच ने किया विरोध-प्रदर्शन

By

Published : Sep 17, 2019, 1:07 PM IST

भोपाल| पाकिस्तान में मंदिरों को तोड़ने और धर्मांतरण का देशभर में विरोध किया जा रहा है, जिसके चलते लोगों में काफी आक्रोश है. राजधानी के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर सद्भावना अधिकार मंच ने पाकिस्तान का झंडा जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया, साथ ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के फोटो को भी आग लगाई गई.

पाकिस्तान के खिलाफ सद्भावना अधिकार मंच ने किया विरोध-प्रदर्शन

प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि पाकिस्तान लगातार हिंदू मंदिरों को तोड़ने का काम कर रहा है साथ ही जबरदस्ती हिंदुओं का धर्मांतरण करवाया जा रहा है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. प्रदर्शन कर रहे दुर्गेश केसवानी ने बताया कि पाकिस्तान में लगातार हिंदुओं का यातना दी जा रही है और उनके धार्मिक स्थलों को क्षतिग्रस्त किया जा रहा है. इसी कड़ी में कल रात पाकिस्तान के घोटकी शहर में हिन्दुओं के मंदिर में तोड़फोड़ की गई, जिसके विरोध मे सद्भावना अधिकार मंच ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के झण्डे और इमरान खान की फोटो को आग के हवाले किया.

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि भारत सरकार को इस मामले को अन्तरराष्ट्रीय पटल पर रखना चाहिए और पाकिस्तान को बेनकाब करना चाहिए. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्तरराष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग को पाकिस्तान में रह रहे हिन्दुओं के हितों की रक्षा के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details