भोपाल। मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पूरे देश में जुमले वाली सरकार के खिलाफ माहौल बन रहा है क्योंकि बीजेपी लोकसभा चुनाव के दौरान जो वादे की थी, वो अब तक पूरे नहीं हुए. जिससे लोगों में रोष हैं और जनता कांग्रेस की ओर फिर से आस भरी नजरों से देखने लगी है.
'जुमलेबाज' सरकार से उठा विश्वास, कांग्रेस की ओर लौट रही अवामः सचिन यादव - lokshbha election, p
प्रदेश सरकार में मंत्री सचिन यादव ने कहा कि जनता का बीजेपी से विश्वास उठ गया है. जिस तरह जनता ने विधानसभाच चुनाव में कांग्रेस पर विश्वास किया था, उसी तरह आगामी चुनाव में भी लोग केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार बनाएंगे. उन्होंने ये भी कहा कि वह राहुल गांधी को प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं.
प्रदेश सरकार में मंत्री सचिन यादव ने कहा कि जनता का बीजेपी से विश्वास उठ गया है. जिस तरह जनता ने विधानसभाच चुनाव में कांग्रेस पर विश्वास किया था, उसी तरह आगामी चुनाव में भी लोग केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार बनाएंगे. उन्होंने ये भी कहा कि वह राहुल गांधी को प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं.
उन्होंने बताया कि चुनाव से पहले बीजेपी ने 15 लाख रूपये हर देश वासी के खातों में डालने की बात कही थी. दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था. ऐसे और भी तमाम वादे किये गये थे जो पूरे नहीं किये गये, जिससे लोग ठगा महसूस कर रहे हैं. इसके अलावा लोगों के मन ये भाव भी आए हैं कि बीजेपी की मोदी सरकार जुमले वाली सरकार है.