मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पत्रकार के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पूर्व मंत्री ने खुद को रखा सेल्फ आइसोलेशन में - एमपी में कोरोना

कोरोना वायरस को लेकर कोई भी व्यक्ति लापरवाही नहीं बरतना चाह रहा है. जरा भी शक होने पर वे खुद को क्ववारंटीन में रख रहे हैं. इसी तरह पूर्व मंत्री सचिन यादव ने भी खुद को सेल्फ आइसोलेशन में रखा है.

sachin-yadav-kept-himself-in-self-isolation
सचिन यादव

By

Published : Mar 28, 2020, 11:03 AM IST

भोपाल। दुनियाभर में फैले कोरोना के कहर से हर कोई सदमे में हैं. जरा भी शक होने पर, संक्रमित लोगों के संपर्क में आने पर या विदेश यात्रा से वापस आने वाले लोगों के संपर्क में आने पर लोग खुद को क्वारंटीन कर रहे हैं. वहीं पूर्व मंत्री सचिन यादव ने भी सीएम हाउस में हुई प्रेस कॉन्फ्रेस में शामिल होने के बाद एहतियात के तौर पर खुद को सेल्प आइसोलेशन में रखा है.

सचिन यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि 20 मार्च को कमलनाथ की आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेस में मौजूद एक पत्रकार साथी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसीलिए सावधानी के तौर पर वे खुद को सेल्फ़ आइसोलेशन में रख रहे हैं. वहीं उन्होंने पत्रकार साथियों से भी अपना ख्याल रखने का अनुरोध किया है. सचिन ने लिखा कि में सरकार के सभी आवश्यक निर्देशों का पालन कर रहा हूं और आप भी करें.

बता दें 20 मार्च को भोपाल के सीएम हाउस में हुई प्रेस कॉन्फ्रेस में कमलनाथ, कई विधायकों के साथ कई पत्रकार मौजूद थे. उस पीसी में एक पत्रकार को कोरोना पॉजिटव पाया गया है. इससे पहले उस पत्रकार की बेटी में भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इसके बाद भी वह प्रेस कान्फ्रेंस में गया. यह खबर मिलने के बाद प्रदेश में हंगामा मच गया. जानकारी मिलने के बाद सचिन यादव ने ट्वीट कर सेल्फ आइसोलेशन की जानकारी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details