भोपाल। किसान कर्जमाफी पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए बयान दिया था कि किसान कर्ज माफी में नई-नई शर्तें जोड़ी जा रही हैं. किसानों की एकमुश्त कर्ज माफी की जानी चाहिए, नहीं तो बीजेपी सड़कों पर उतरेगी. शिवराज के बयान पर कृषि मंत्री सचिन यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी किसानों को कर्जमाफी के नाम पर गुमराह कर रही है. कमलनाथ सरकार ने कर्ज माफी को संभव कर दिखाया तो बीजेपी विचलित हो रही है.
कर्जमाफी पर किसानों को गुमराह कर रही बीजेपी, कमलनाथ सरकार ने निभाया वादाः सचिन यादव - भोपाल किसान कर्जमाफी
कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा कि बीजेपी और उनके नुमाइंदे लगातार कर्ज माफी को लेकर हमारे किसानों और अन्नदाताओं को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. कमलनाथ सरकार ने कर्ज माफी को संभव कर दिखाया तो बीजेपी विचलित हो रही है.
कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा कि बीजेपी और उनके नुमाइंदे लगातार कर्ज माफी को लेकर हमारे किसानों और अन्नदाताओं को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए जो काम असंभव था उसे कमलनाथ सरकार ने पूरा कर दिया है. इस से विचलित होकर बीजेपी लगातार इस तरह के बयान दे रही है और इस तरह से भ्रामक प्रचार-प्रसार करने का काम कर रही है.
सचिन यादव ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने अब तक 20 लाख से ज्यादा किसानों का कर्ज माफ करने का काम किया है. इसमें दो लाख तक का एनपीए और 50 हजार तक का चालू खाते का कर्ज माफ करने का काम किया गया है. कर्जमाफी के काम को आगे बढ़ाते हुए अब हमारी सरकार तमाम किसान साथियों का दो लाख तक के कर्ज माफी का लाभ देने की तैयारी कर रही है.