भोपाल। पूरे मध्य प्रदेश में ‘सबको साख सबका विकास’ कार्यक्रम के तहत कृषकों, पशु पालकों और मत्स्य पालकों क्रेडिट कार्ड दिए गए. किसानों को क्रेडिट कार्ड देने के लिए मिन्टो हाल में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां पर सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा एक क्लिक के माध्यम से 63 हजार हितग्राहियों को फसल ऋण के लिए नवीन केसीसी वितरण किया गया.
किसानों को मिला क्रेडिट कार्ड इस योजना में शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण देने के लिए सहकारी समितियों को 800 करोड़ रुपये की शासकीय सहायता दी गई है. इसी सिलसिले में बैरसिया के जनपद सभाग्रह में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें तहसील के 800 नए हितग्राहियों को 0 फीसदी ब्याज पर किसान क्रेडिट कार्ड दिए गए. कार्यक्रम के दौरान बैरसिया के 7 सोसायटियों के 35 हितग्राहियों को केसीसी वितरित किए गए.
कोरोना संकट काल शुरू होने से लेकर अब तक 2500 लोगों को को-ऑपरेटिव बैंक के माध्यम से एटीएम बांटा गया है. वहीं बैंक में किसानों की अधिक संख्या को देखते हुए मंडी प्रांगण में भी को-ऑपरेटिव बैंक की एक उप शाखा खोली जाएगी, जिससे किसानों को सुविधा मिल सके.
बैरसिया में आयोजित कार्यक्रम में ऑपरेटिव बैंक के नोडल अधिकारी राजेश वर्मा और को-ऑपरेटिव बैंक के मैनेजर समीउल्लाह कुरैशी ने कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन मशहूर एंकर विवेक उपाध्याय ने किया. इस अवसर पर विधायक विष्णु खत्री, पूर्व विधायक भक्तपाल सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजमल गुप्ता, जिला ग्रामीण महामंत्री राजमल कुश्वाह, जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष कुबेर सिंह गुर्जर, पूर्व जिला ग्रामीण अध्यक्ष गोपाल मीणा, वरिष्ठ भाजपा नेता पर्वत सिंह पटेल, मंडल अध्यक्ष आशीष शारडा मुख्य रूप से मौजूद रहे.
कार्यक्रम में मौजूद विधायक विष्णु खत्री ने कहा कि फसल बेचने के बाद किसान अपने पैसे लेने के लिए बैंक की लाइन में ना लगे, इसके प्रयास किये जाएंगे. विधायक ने कहा कि अब को-ऑपरेटिव बैंक द्वारा किसान को एटीएम दिया जाए. साथ ही दूसरी बैंकों से विड्रॉल करने की सुविधा दी जाए.
विधायक ने रुनाहा में को-ऑपरेटिव बैंक की शाखा या उप शाखा खोलने की को-ऑपरेटिव बैंक से मांग की है. वहीं विधायक ने फसल बीमा योजना अंतर्गत छूटे किसानों के लिए सहकारिता मंत्री से मांग कर राशि दिलवाने की बात कही है.