मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पीएम आवास योजना का ग्रामीण को मिला लाभ - पीएम आवास योजना का ग्रामीण को मिला लाभ

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बैरसिया जनपद पंचायत के ग्राम ललरिया के राजा खान का आवास स्वीकृत हुआ है. योजना का लाभ मिलने पर राजा खान ने मुख्यमंत्री और मध्यप्रदेश सरकार का अभार व्यक्त किया है.

File photo
फाइल फोटो

By

Published : Jan 1, 2021, 1:00 PM IST

भोपाल। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बैरसिया जनपद पंचायत के ग्राम ललरिया के राजा खान को लाभ मिला है. वे बताते है कि मुझे प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ है और प्रथम किश्त प्राप्त हो गई है. उक्त राशि में स्वयं की बचत की कुछ राशि भी मिलाकर अतिरिक्त खर्च करके हम पक्के घर का निर्माण करेंगे. आज हमारा परिवार बहुत खुश हैं. हम कभी सोच भी नहीं सकते थे कि अकेले स्वयं की कमाई से कभी पक्का आवासीय मकान बना पायेंगे. पर यह भी संभव हुआ शासन की जनकल्याणकारी प्रधानमंत्री आवास योजना से.

झोपड़ी से मिलेगी निजात

राजा खान ने बताया कि वे झोपड़ी में रहते हैं. इस कारण कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है. आज सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना के कारण हमारे पास स्वयं का पक्का मकान होगा. उनका कहना है कि छत अपनी आगन अपना हमें और क्या चाहिए. राजा खान का श्रमिक कार्ड के लिए भी पंजीयन हो चुका है. उन्होंने मुख्यमंत्री और मध्यप्रदेश सरकार का शुक्रिया अदा किया है.

बैरसिया में 15 हजार लोगों की जिंदगी में आ चुका है बदलाव
बैरसिया जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गावों में अभी तक 15 हजार लोगों का पीएम आवास योजना का लाभ मिल चुका है. कच्चे घरों और झोपड़ियों में रहने वाले लोग अब पक्के मकानों में रह रहे हैं. जिससे उनकी जिंदगी में काफी बदलाव आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details