भोपाल| इस समय पूरे प्रदेश में सरकार द्वारा अतिक्रमण हटाने का काम जोरो पर है. इसी के चलते भोपाल के एमपी नगर में नगर निगम ने अतिक्रमण के नाम पर बुलडोजर चला कर लगभग 60 दुकानों को धराशाही कर दिया.
गरीबों के 'निवाले' पर चला बुल्डोजर, नगर निगम की टीम ने हटाया अतिक्रमण - bhopal
भोपाल के एमपी नगर में नगर निगम ने अतिक्रमण के नाम पर बुलडोजर चला कर लगभग 60 दुकानों को धराशाही कर दिया.
![गरीबों के 'निवाले' पर चला बुल्डोजर, नगर निगम की टीम ने हटाया अतिक्रमण](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3768475-thumbnail-3x2-bhopal.jpg)
गरीबों के 'निवाले' पर चला बुल्डोजर
गरीबों के 'निवाले' पर चला बुल्डोजर
इन 60 दुकानों से लगभग 300 लोगों का पेट पलता था. वहीं निगम कर्मियों द्वारा पेड़ को भी बुलडोजर के धक्के से गिरा कर जड़ सहित जमीन पर धराशाही कर दिया. जिससे लोगों में आक्रोश देखने को मिला है. लेकिन पुलिस बल तैनात होने के कारण लोग ज्यादा बोल नहीं पाए.