मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में लॉकडाउन को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह, कलेक्टर ने कही ये बात

राजधानी में लॉकडाउन को लेकर सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाह पर कलेक्टर का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि सप्ताह भर का लॉकडाउन केवल इब्राहिमगंज क्षेत्र में रहेगा और पूरे भोपाल में महज रविवार को जनता कर्फ्यू रहेगा. पढ़िए पूरी खबर...

Bhopal Collector
भोपाल कलेक्टर

By

Published : Jul 10, 2020, 5:28 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में लगातार बढ़ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने कुछ चिन्हित इलाकों में सप्ताह भर का लॉकडाउन करने का फैसला लिया है, लेकिन कुछ शरारती तत्व इस आदेश को लेकर भी सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैला रहे हैं. लिहाजा भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने स्थितियों को साफ करते हुए बताया कि सप्ताह भर का लॉकडाउन केवल इब्राहिमगंज क्षेत्र में रहेगा और पूरे भोपाल में महज रविवार को जनता कर्फ्यू रहेगा.

भोपाल कलेक्टर का बयान

राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अब हर रविवार पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने आदेश भी जारी कर दिए हैं. वहीं भोपाल के इब्राहिमगंज क्षेत्र में 12 जुलाई से 19 जुलाई तक लॉकडाउन रहेगा, जिसमें किसी को भी घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं रहेगी. इलाके को बैरिकेडिंग कर सील कर दिया जाएगा.

इस आदेश को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहों का दौर भी जारी है. कुछ शरारती तत्वों ने इस आदेश को तोड़-मरोड़ कर सोशल मीडिया पर पेश किया है. जिसमें पूरे भोपाल शहर में लॉकडाउन किए जाने की बात कही जा रही है. लिहाजा भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने साफ किया है कि पूर्व में जो आदेश जारी किया गया है, उसी तरह से लॉकडाउन होगा. जिसके तहत पूरे भोपाल शहर में केवल रविवार को ही लॉकडाउन रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details