भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने बाल कांग्रेस का गठन तो कर लिया है, लेकिन सदस्यता फॉर्म विवादों (Ruckus on Asking Caste in Membership Form of Bal Congress) में घिर गया है, इस पर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस को युवा नहीं मिल रहे हैं, इसलिए बाल कांग्रेस का गठन की है और इसके जरिए बचपन से ही बच्चों के मन में जातिवाद का जहर घोलना चाहती है क्योंकि बाल कांग्रेस के सदस्यता फॉर्म में जाति इसीलिए पूछा जा रहा है.
कांग्रेस महिला नेता नूरी खान ने एक घंटे में वापस लिया अपना इस्तीफा, फिर twitter से हटाया
बच्चों में जातिवाद का जहर घोलने की तैयारी!
बीजेपी ने बाल कांग्रेस के सदस्यता फार्म पर सवाल खड़े किये हैं, सदस्यता फॉर्म में जाति कॉलम लिखे जाने (Ruckus regarding caste column in membership form of Bal Congress) से मामला विवादों में आ गया है और कांग्रेस भी सवालों के घेरे में है, मंदसौर से बीजेपी विधायक यशपाल सिसौदिया ने तंज कसते हुए लिखा कि वर्तमान समय में सूझबूझ रखने वाले और वयस्क युवा कांग्रेस पार्टी के सदस्य बनने को तैयार नहीं हैं, ऐसे में बाल कांग्रेस के सदस्यता फॉर्म भरवाए जा रहे हैं और उसमें भी जाति का कॉलम मतलब बचपन से बच्चों में जातिवाद का जहर (Preparing to dissolve poison of casteism in children) घोला जा रहा है.