भोपाल।मध्यप्रदेश में धर्म स्वातंत्र्य विधेयक विधानसभा में पारित हो चुका है. विधेयक के पारित होने के बाद बीजेपी विधायकों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर विधेयक का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया. वहीं एक विधायक ने विवादित ट्वीट कर धर्म स्वातंत्र्य विधेयक का स्वागत किया. इस ट्वीट में एक विवादित फोटो लगाया गया है. जिस पर कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी धर्म विशेष के खिलाफ काम कर रही है, और यह विधेयक भी उन लोगों पर दबाव बनाने के लिए है.
भूपेंद्र गुप्ता,कांग्रेस प्रवक्ता मध्य प्रदेश में लागू हुआ धर्म स्वातंत्र्य कानून
टोपी लगाए शख्स की सलाखों के पीछे वाली फोटो किया ट्वीट
दरअसल, मध्यप्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया और बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने ट्विटर पर एक पोस्ट की है. जिसमें एक व्यक्ति जालीदार टोपी पहने जेल की सलाखों के पीछे दिख रहा है. यही कारण है कि कांग्रेस ने बीजेपी की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि धर्म स्वातंत्र्य विधेयक वर्ग विशेष, धर्म विशेष के खिलाफ है. यह मुसलमानों पर दबाव बनाने के लिए बनाया जा रहा है, तो वहीं बीजेपी प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी का कहना है कि अभी तक जिस तरीके से मध्यप्रदेश में लव जिहाद के मामले सामने आए हैं, उनमें इन्हीं वर्ग का प्रतिनिधित्व जाता है.
दरअसल धर्म स्वातंत्र्य विधेयक पर चर्चा के दौरान भी कांग्रेस ने इस कानून का विरोध किया था. कांग्रेस ने कहा था कि कानून में वैसे ही प्रावधान है तो आखिर इस तरीके के विधेयक की जरूरत क्या है.
भगवान दास सबनानी, प्रदेश महामंत्री प्रदेश में लंबे समय से इस तरीके की शिकायतें मिलने के बाद प्रदेश सरकार ने लव जिहाद करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए धर्म स्वातंत्र्य विधेयक 2021 को कैबिनेट में पारित किया था. बजट सत्र में यह विधेयक सदन में रखा गया और विधानसभा में पारित हुआ. इस कानून के तहत मध्यप्रदेश में करीब 23 मामले अब तक दर्ज हुए हैं.