भोपाल। परिवहन विभाग 30 नवंबर से लाइसेंस की नई व्यवस्था करने जा रहा है. आरटीओ की नई व्यवस्था में लोगों को घर बैठे लाइसेंस बनवाने की सुविधा मिलेगी. लेकिन विभाग की इस नई नीति से परिवहन कर्मचारी संघ नाराज हो गया है.
परिवहन विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि इस नई व्यवस्था से लोगों को परेशानी होगी. मजबूरी में उन्हें एजेंट को ही पैसे देकर लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कराना पड़ेगा. कर्मचारियों का कहना है कि ऑनलाइन लाइसेंस की प्रक्रिया में दस्तावेजों का सत्यापन भी ऑनलाइन ही किया जाएगा. जो इतना आसान नहीं है. ऐसे में कर्मचारियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. साथ ही आम लोगों को भी इससे परेशानी होगी.
क्षेत्रीय परिवहन में लगा ताला
परिवहन विभाग की 30 नवंबर से शुरू होने वाली नई व्यवस्था के विरोध में आज आरटीओ के कर्मचारियों ने एकदिवसीय हड़ताल की. इस हड़ताल के दौरान परिवहन विभाग के सभी दफ्तरों में ताला लगा रहा. जिसके चलते लाइसेंस बनवाने आरटीओ आ रहे लोगों को भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं आरटीओ कर्मचारियों का कहना है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वे यह हड़ताल अनिश्चितकालीन तक करेंगे. जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी.