भोपाल। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत सत्र 2021-22 में निःशुल्क प्रवेश का पहला चरण पूरा हो चुका है, अब गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में बची हुई सीटों पर द्वितीय चरण की प्रवेश प्रक्रिया 4 अगस्त से प्रारंभ हो रही है. संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र धनराजू एस ने बताया कि पंजीयन करने वाले आवेदक 4 से 11 अगस्त 2021 तक स्कूल की च्वॉइस को अपडेट कर सकेंगे.
4 से 11 अगस्त तक होगी च्वॉइस फिलिंग
ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से 14 अगस्त 2021 को स्कूल का आवंटन किया जाएगा. आवंटित स्कूल में 16 से 25 अगस्त 2021 तक बच्चें प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे. संबंधित स्कूल को 25 अगस्त तक एडमीशन रिपोर्टिंग देना होगा. इस संबंध में सभी जिलों के कलेक्टर और परियोजना समन्वयक को निर्देश जारी किए गये है. धनराजू ने बताया कि द्वितीय चरण की लॉटरी के लिए केवल वही आवेदक पात्र होंगे जिन्होने पूर्व में ऑनलाइन आवेदन किया है तथा सत्यापन केन्द्र पर जाकर मूल दस्तावेजों से सत्यापन कराया था एवं सत्यापन उपरात पात्र हुये है.