मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

RTI एक्टिविस्ट ने पर्यटन मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- शिवराज के भ्रष्टाचार की फाइलें मंत्री ने छुपाई - एमपी न्यूज

आरटीआई एक्टिविस्ट अजय दुबे ने कमलनाथ सरकार के पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह हनी बघेल पर शिवराज सिंह चौहान के भ्रष्टाचार की फाइल छुपाने का आरोप लगाया है.

अजय दुबे, आरटीआई एक्टिविस्ट

By

Published : Aug 31, 2019, 7:42 PM IST

भोपाल। आरटीआई एक्टिविस्ट अजय दुबे ने कमलनाथ सरकार के पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह हनी बघेल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अजय दुबे ने कहा है कि कांग्रेस सरकार के पर्यटन मंत्री बघेल ने शिवराज सरकार के भ्रष्टाचार की फाइल पिछले आठ महीनों से बंगले में छुपाकर बैठे हैं.

आरटीआई एक्टिविस्ट ने कहा कि भोपाल में लिली टॉवर में मप्र पर्यटन बोर्ड मुख्यालय के 7 लाख के किराये और शाही साज सज्जा की गड़बड़ी तो पुरानी सरकार में हुई. लेकिन कांग्रेस सरकार ने उस गड़बड़ी को आरटीआई के राडार से छुपा रखा है. अजय दुबे ने कहा कि उन्होंने आरटीआई से मार्च 2019 में शिवराज सिंह के कार्यकाल में हुई गड़बड़ी से संबंधित दस्तावेज आरटीआई के तहत मांगे थे.

RTI एक्टिविस्ट ने मंत्री पर आरोप लगाए

जिस पर अप्रैल में बताया गया कि फाइल मंत्री के बंगले पर है. फिर अगस्त में पता करने पर सूचना मिली कि फाइल मंत्री हनी के बंगले पर कैद है. उन्होंने कहा कि मंत्री जनता को जवाब दें, कि वो क्यों जानकारी को छुपा रहे हैं. लिहाजा अजय दुबे का कहना है कि सूचना का अधिकार अधिनियम का उल्लंघन करने के लिए जिम्मेदार मंत्री और पर्यटन बोर्ड के खिलाफ सूचना आयोग में शिकायत दर्ज करवायेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री से मांग करते हैं, कि मप्र सरकार के ऐसे सफेद हाथी जैसे ऑफिसों पर लाखों रुपये खर्च करने की बजाय, उन्हें वल्लभ भवन में खाली स्थान पर भेजें और जनता का पैसा बचाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details