भोपाल।कोरोना काल में जहां लोग परेशान हो रहे हैं, वहीं कई लोग जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए तैयार खड़े हैं. ऐसे समय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने भी देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए लोगों की मदद की. भोपाल में हर गली मोहल्ले में जाकर लगभग ढाई लाख से ज्यादा लोगों की मदद की. यह पहला मौका नहीं है जब मुश्किल घड़ी आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने मुश्किल समय में लोगों की मदद की हो.
कोरोना महामारी के बीच RSS कार्यकर्ताओं ने बढ़ाए मदद के हाथ, लोगों को किया जागरूक - RSS chief Mohan Bhagwat
कोरोना महामारी के दौरान संघ के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में लोगों की मदद कर मिसाल पेश की है. कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक कर इस मुश्किल घड़ी में उनकी मदद कर रहे हैं.
लोगों को किया जाकरूक
संघ ने भोपाल, बैरसिया, मंडीदीप और औबेदुल्लागंज को मिलाकर 6 जिले जिसमें 32 नगर आते हैं, वहां हर जिले में 40 कार्यकर्ताओं की टीम बनाई. करीब 2 हजार 700 कार्यकर्ता अभियान में जुटे और उन्हें 1 हजार 287 मोहल्ले, 688 गांव की जिम्मेदारी दी गई. जिसमें मोहल्ले और गांव वालों को व्हाट्सएप पर ग्रुप बनाकर जोड़ा गया और साथ ही गूगल फॉर्म की मदद से सर्वे कराया गया. सर्वे के माध्यम से पता किया गया कि कहां-कितने कोरोना मरीज हैं. संघ के 2 हजार 700 कार्यकर्ताओं ने 2 लाख 74 हजार लोगों को वैक्सीनेशने के लिए जागरूक कर वैक्सीन लगवाई, 155 लोगों को प्लाज्मा, 556 को रेमडेसिविर और 412 मरीजों को बेड भी दिलवाए.