मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में RSS का मंथन, राजनीतिक मुद्दों पर अहम चर्चा - कृष्ण गोपाल

भोपाल के सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय महत्वपूर्ण बैठक शुरू हो गई है. सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल की अध्यक्षता में बैठक हो रही है.

भोपाल में आरएसएस का मंथन

By

Published : Aug 4, 2019, 2:20 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय महत्वपूर्ण बैठक शुरू हो गई है. पहले दिन संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल की अध्यक्षता में बैठक हो रही है. मध्य प्रदेश के सभी संघ प्रचारक बैठक में शामिल होंगे. बैठक में पिछली बार प्रचारकों को जो काम दिया गया था वह किस तरह चल रहा है इस पर मंथन किया जाएगा.

भोपाल में आरएसएस का मंथन

वहीं दूसरे दिन की बात की जाए तो दूसरे दिन भोपाल मंडल के बीजेपी के तमाम बड़े नेता और आरएसएस के अनुशांगिक संगठन से जुड़े लोग बैठक में शामिल होंगे. जिसमें कयास लगाए जा रहे हैं कि जिस तरह से मध्य प्रदेश बीजेपी में उथल-पुथल चल रही है, उस पर मंथन किया जा सकता है.

तीसरे दिन यानी 6 अगस्त को भी संघ के प्रमुख नेताओं के नेतृत्व में राजनीतिक हालातों पर चर्चा की जाएगी. वहीं आने वाले राजनीतिक हालातों में किस तरह के सुधार किये जाएं इस पर भी मंथन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details