भोपाल।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने संगठन में नए कार्यकर्ताओं की भर्ती प्रक्रिया तेज कर दी है. चुने हुए कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देकर पूरे देश में तैनात किया जाएगा. समाज के सभी वर्गों के बीच अपने काम को बढ़ाएगा. तय किया गया है कि चार हजार नए स्वयंसेवकों की भर्ती की जाएगी. संघ में यह विचार उसके एप 'ज्वाइन आरएसएस' में लोगों के लगातार जुड़ने के कारण आया है.
एप से पहले केवल 1100 लोग जुड़े :हाल ही में संघ की प्रयागराज में हुई अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में शताब्दी वर्ष में सभी नगरों एवं खंडों में दो वर्षीय विस्तारक निकालने की योजना बनी है. साथ ही उन लोगों को भी जोड़ा जायेगा जो रिटायर हो रहे हैं या फिर वॉलेंटरी रिटायरमेंट ले लिया है. पिछले साल लोगों को जोड़ने के लिए ज्वाइन आरएसएस एप लांच लिया था. हालांकि शुरू में उसे अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला और पिछली साल केवल 1100 लोगों ने ही इसमें रुचि दिखाई. पर कोरोना का समय बीतते ही इसमें जुड़ने वालों में तेजी से इजाफा हुआ है.