मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

RSS अब सोशल मीडिया के सहारे बढ़ाएगा दायरा, 4000 कार्यकर्ताओं की भर्ती जल्द होगी - चार हजार कार्यकर्ताओं की भती जल्द

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने अपना दायरा बढ़ाने के लिए अब सोशल मीडिया का सहारा लिया है. युवाओं का संघ के प्रति फिर से आकर्षण बढ़ाने की कवायद की जा रही है. कोरोना के चलते संघ की गतिविधियां भी धीमी थी लेकिन अब संघ ने अपने काम की रफ्तार को बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया की मदद ली है. संघ चार हजार कार्यकर्ताओं की भर्ती करेगा. ये ज्वाइनिंग आरएसएस एप के जरिए करेगा. (RSS now expand) (RSS on social media) (RSS recruite 4 thousand activist)

RSS on social media
आरएसएस के प्रांत संघ चालक अशोक पांडे

By

Published : Nov 5, 2022, 5:22 PM IST

Updated : Nov 5, 2022, 5:41 PM IST

भोपाल।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने संगठन में नए कार्यकर्ताओं की भर्ती प्रक्रिया तेज कर दी है. चुने हुए कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देकर पूरे देश में तैनात किया जाएगा. समाज के सभी वर्गों के बीच अपने काम को बढ़ाएगा. तय किया गया है कि चार हजार नए स्वयंसेवकों की भर्ती की जाएगी. संघ में यह विचार उसके एप 'ज्वाइन आरएसएस' में लोगों के लगातार जुड़ने के कारण आया है.

आरएसएस के प्रांत संघ चालक अशोक पांडे

एप से पहले केवल 1100 लोग जुड़े :हाल ही में संघ की प्रयागराज में हुई अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में शताब्दी वर्ष में सभी नगरों एवं खंडों में दो वर्षीय विस्तारक निकालने की योजना बनी है. साथ ही उन लोगों को भी जोड़ा जायेगा जो रिटायर हो रहे हैं या फिर वॉलेंटरी रिटायरमेंट ले लिया है. पिछले साल लोगों को जोड़ने के लिए ज्वाइन आरएसएस एप लांच लिया था. हालांकि शुरू में उसे अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला और पिछली साल केवल 1100 लोगों ने ही इसमें रुचि दिखाई. पर कोरोना का समय बीतते ही इसमें जुड़ने वालों में तेजी से इजाफा हुआ है.

RSS का बड़ा बयान - देश को अभी जनसंख्या नियंत्रण कानून की जरूरत नहीं, लागू करने से पहले करना होगा अध्ययन

एप से एक लाख नए लोग जुड़े :एप के माध्यम से इस साल करीब 1 लाख लोगों ने आनलाइन संघ से जुड़ने के लिए रजिट्रेशन किया है. संघ इनमें से ही पूर्णकालिक समयदानियों का चयन करेगा. संघ ने आने वाले एक साल में अपने सभी मंडलों और एक लाख नए स्थानों तक अपना कार्य पहुंचाने का निर्णय लिया है. आरएसएस के प्रांत संघ चालक अशोक पांडे का कहना है कि इसमें ये स्वयंसेवक उसकी सहायता करेंगे. इसमें से ही आगे जीवनदानी प्रचारक भी निकाले जाएंगे. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के सौ साल अगले साल 2025 में पूरे होने जा रहे हैं. यह संघ का शताब्दी वर्ष होगा. (RSS now expand) (RSS on social media) (RSS recruite 4 thousand activist)

Last Updated : Nov 5, 2022, 5:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details