भोपाल।संघ नेता दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि स्वरोजगार का संस्कार बढ़े, इसके लिए जरूरी है कि समाज में भी वातावरण बने और सिस्टम भी सपोर्टिव हो. उन्होंने कहा कि नौजवान को सिस्टम से प्रोत्साहन मिलना चाहिए. निराशा के वजाय उसे आत्मबल मिलना चाहिए. उसे ठीक से काउंसिल किया जाना चाहिए. ब्यूरोक्रेसी पर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि मैं ये नहीं कहता कि नौजवानों पर अंधा भरोसा करो.
रोजगार शाखा नहीं खोली संघ ने :होसबोले ये स्पष्ट करते रहे कि आरएसएस की कोई रोजगार शाखा नहीं है. शुरुआत में भी उन्होंने कहा कि मेरे जैसे संघ प्रचारक को रोजगार केंद्र के उद्घाटन के लिए बुलाया. इन 16 रोजगार सृजन केन्द्रों को इस तरह से ना लिया जाए कि आरएसएस वाले रोजगार सहायता शाखा खोल रहे हैं. या संघ नौकरी भी देगा. ये प्रयास है कि समाज अपने पैरों पर खड़ा हो. आर्थिक संपन्न बने. रोजगार सृजन केंद्रों का संचालन स्वदेशी जागरण मंच के स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत किया जाएगा. ये केंद्र स्वयं रोजगार देने का कार्य नहीं करेंगे बल्कि फेसिलिटी सेंटर या कंसलटेंसी एजेंसी की तरह कार्य करेंगे. इन केंद्रों पर युवाओं को सरकारी, गैर सरकारी, निजी क्षेत्र और औद्योगिक क्षेत्रों में नौकरियों के अवसरों की जानकारी दी जाएगी.
RSS नेता होसबोले ब्यूरोक्रेसी की कार्यप्रणाली पर बरसे रोजगार संबंधी योजनाओं की पूर्ण जानकारी मिलेगी :इसके साथ ही विशेषज्ञों द्वारा रोजगार के क्षेत्रों और अवसरों के बारे में युवाओं का मार्गदर्शन किया जाएगा. वहीं शासन की रोजगार योजनाओं की पूर्ण जानकारी भी इन केंद्रों से मिल सकेगी. ये सभी केंद्र दिल्ली स्थित केंद्रीय कार्यालय से जुड़ेंगे. स्वावलंबी भारत अभियान में देश के 24 बड़े संगठन जुड़े हुए हैं. अभियान के अंतर्गत डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी रोजगार संबंधी जानकारी मिल सकेगी. इसके लिए वेबसाइट mysba.co.in पर देशभर के रोजगार देने वाले और रोजगार पाने वाले समूह और लोग आपस में जुड़ सकेंगे. इसके लिए ऑनलाइन डिजिटल वालंटियर, डिजिटल कार्यकर्ता एवं डिजिटल पूर्णकालिक बन सकेंगे.
RSS अब बेरोजगारी से निपटेगा, देश में पहली बार MP में खुलेंगी संघ की रोजगार शाखाएं
एक केंद्र का लाइव और 15 का वर्चुअल लोकार्पण :संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने भोपाल सहित मध्यभारत प्रांत के 16 शासकीय जिलों में रोजगार सृजन केंद्रों का लोकार्पण किया. भोपाल के केंद्र का प्रत्यक्ष और शेष 15 जिलों के केंद्रों का वर्चुअल लोकार्पण किया. इनमें भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़ नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, अशोकनगर, गुना, शिवपुरी, दतिया, ग्वारलियर, भिंड, मुरैना और श्योपुर जिला केंद्रों पर रोजगार केंद्रों ने कार्य प्रारंभ कर दिया है.