मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

RSS ने सफाईकर्मी कोरोना योद्धाओं का किया अभिवादन, निगम कर्मचारियों को बांटी पीपीई किट - भोपाल में RSS

कोरोना से जूझ रहे हमारे योद्धाओं की सुरक्षा के लिए अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आगे आया है, भोपाल में कोरोना महामारी में जी जान से काम कर रहे नगर निगम कर्मचारियों को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने सम्मानित करते हुए पीपीई किट प्रदान की हैं.

RSS in Bhopal greeted scavengers Corona warriors
RSS ने निगम कर्मचारियों को बांटी पीपीई किट

By

Published : May 3, 2020, 10:14 PM IST

भोपाल। संघ के स्वयं सेवक भोपाल में कोरोना आपदा को लेकर लगातार काम कर रहे हैं, संघ के पदाधिकारी के द्वारा गरीब और जरूरतमंद लोगों को भोजन भी वितरित किया जा रहा है. तो अब संघ के पदाधिकारियों ने आगे बढ़ते हुए सफाई कर्मचारियों को भी सुरक्षित करने की दिशा में कदम उठाया है.

RSS ने कोरोना योद्धाओं का किया अभिवादन

इस दौरान संघ पदाधिकारियों ने कोरोना महामारी में काम कर रहे निगम कर्मचारियों का अभिवादन भी किया है. राजधानी के गुफा मंदिर में हुए इससे कार्यक्रम के दौरान पूर्व महापौर आलोक शर्मा और पंडित चंद्रमा दास भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

पूर्व महापौर आलोक शर्मा का कहना है कि राजधानी में चल रही विषम परिस्थितियों के बीच नगर निगम के स्वास्थ्य कर्मी लगातार लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं और इस सेवा भाव से लोगों को संक्रमित होने से भी बचा रहे हैं. तो वहीं राजधानी में स्वच्छ वातावरण के लिए नगर निगम के कर्मचारी सुबह 5:00 बजे से लगातार काम करते हैं.

RSS ने निगम कर्मचारियों को बांटी पीपीई किट

इस दौरान ना केवल वे शहर को साफ कर रहे हैं बल्कि जन सेवा के कार्य में भी लगातार बढ़-चढ़कर काम कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में इनकी सुरक्षा भी काफी अहम हो जाती है, क्योंकि संक्रमण का खतरा इन कर्मचारियों को भी लगातार बना रहता है.

इसे देखते हुए संघ के पदाधिकारियों के द्वारा 85 वार्ड के सभी दारोगा और अन्य कर्मचारियों को पीपीई किट प्रदान की गई है. ताकि नगर निगम के स्वास्थ्य कर्मचारियों की भी सुरक्षा हो सके. इसके अलावा सभी स्वास्थ्य रक्षकों का पुष्प वर्षा के माध्यम से अभिवादन भी किया गया है.

RSS ने कोरोना योद्धाओं पर फूल बरसाकर सम्मान किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details