भोपाल। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत तीन दिवसीय भोपाल दौरे पर हैं, जो शारदा विहार में संघ पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. कोरोना काल में यह उनका तीसरा दौरा है. हालांकि, माना जा रहा है कि, नागपुर के बाद अब भोपाल संघ का दूसरा केंद्र बनता जा रहा है.
तीन दिनों तक संघ पदाधिकारियों से करेंगे चर्चा
संघ प्रमुख मोहन भागवत तीन दिवसीय भोपाल दौरे पर हैं. इस दौरान वह मार्च से नवंबर माह तक हुए कार्यों की समीक्षा करेंगे. वहीं मध्यक्षेत्र (मध्य भारत, मालवा महाकौशल, और छत्तीसगढ़) की प्रांत डोली क्षेत्र और मध्य क्षेत्र के रहने वाले केंद्रीय अधिकारी के साथ चर्चा करेंगे.
दरअसल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हर साल अखिल भारतीय स्तर पर कार्यकारी मंडल की बैठक करता है, लेकिन इस बार कोरोना के चलते केंद्रीय स्तर पर यह बैठक आयोजित न होकर क्षेत्र स्तर पर हो रही है. इसके पहले यह बैठक बेंगलुरु में संपन्न हुई थी. इसके बाद अब भोपाल में 5 और 6 नवंबर 2020 को मोहन भागवत यह बैठक लेंगे. संघ की भौगोलिक रचना के अनुसार पूरे देश में 11 क्षेत्र हैं, जहां पर संघ प्रमुख जाएंगे. बहरहाल, भोपाल को सबसे सुरक्षित स्थान माना जा रहा है. शायद यही वजह है कि संघ प्रमुख पिछले 5 महीने में तीसरी बार भोपाल दौरे पर आए हैं.
पढ़ें:पीएम मोदी, मोहन भागवत और अमित शाह की फोटो से छेड़छाड़ का मामला, आरोपी गिरफ्तार