भोपाल। कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन में कारोबार बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. लॉकडाउन से बंद हुए निर्माण कार्यों की वजह से स्टील और सीमेंट कारोबार को भी नुकसान हुआ है. करीब 2 माह से लागू लॉकडाउन में भोपाल के सीमेंट और स्टील का करीब ढाई सौ करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ है. ऐसा ही हाल इलेक्ट्रॉनिक्स और कपड़ा मार्केट का भी है.
लॉकडाउन में कारोबारियों का बुरा हाल भोपाल सीमेंट व्यापारी संघ के पदाधिकारी बलदेव खेमानी ने बताया कि, भोपाल में हर माह 25 हजार टन सीमेंट का कारोबार सामान्य दिनों में होता था. इसी तरह करीब 1 हजार टन स्टील की बिक्री होती थी, लेकिन करीब 2 माह से कारोबार पूरी तरह से ठप है. सरकार ने अब ग्रीन जोन में इसके कारोबार की छूट तो दी है, लेकिन बड़े शहरों में अभी भी इसकी बिक्री शुरू नहीं हो पाई है. जिस वजह से कारोबार बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. बलदेव खेमानी का कहना है कि, नोटबंदी के बाद कारोबार जैसे-तैसे संभला था, लेकिन अब कोरोना से कारोबार फिर जमीन पर आ गया है.
इलेक्ट्रॉनिक कारोबार भी हुआ ठप
इलेक्ट्रॉनिक मार्केट का भी यही हाल है. इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी सुंदर रमतानी का कहना है कि, गर्मी के मौसम में ही सबसे ज्यादा कूलर, फ्रिज और एसी की बिक्री होती है, लेकिन कोरोना की वजह से इस साल पूरा कारोबार चौपट हो गया. जिस तरह की हालात राजधानी भोपाल और दूसरे स्थानों पर हैं, उससे उम्मीद नहीं है कि बहुत जल्दी सामान्य हो पाएंगे. उनका कहना है कि, एक महीने बाद बारिश का सीजन शुरू हो जाएगा. सबसे बड़ी समस्या उन कारोबारियों के साथ है जो क्रेडिट पर माल मंगाते हैं.
लॉकडाउन की वजह सप्लाई नहीं हो रहा माल
वहीं यह समय शादी के सीजन का भी होता है. जिसमें लगभग सभी सेक्टर में खूब खरीदी होती है. थोक कपड़ा व्यापारी रमेश जनयानी कहते हैं कि, कोरोना संकट से थोक और फुटकर कपड़ा व्यवसाय भी मंदी से जूझ रहा है. शादी का सीजन पूरे साल की भरपाई कर देता है, लेकिन इस बार व्यापारियों को बड़ा नुकसान हुआ है. शादी के सीजन पर आसपास के जगह से डिमांड भी आई, लेकिन लॉकडाउन की वजह से माल ही सप्लाई नहीं कर पाए. वहीं ग्राहक तो दुकानों तक आ ही नहीं पाया. उम्मीद है जल्द इस महामारी का संकट खत्म होगा, यदि और ज्यादा यह चला तो कई कारोबारियों को ज्यादा नुकसान उठान पड़ सकता है.