मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश से भागी किशोरी को RPF की मेरी सहेली टीम ने यूपी से किया बरामद - चंदौली रेलवे की खबर

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले से आरपीएफ की मेरी सहेली टीम ने एक किशोरी को बरामद किया है. मध्य प्रदेश की किशोरी अपने परिजनों से नाराज होकर भाग आई थी.

-madhya-pradesh
मध्यप्रदेश से भागी हुई एक किशोरी

By

Published : May 13, 2021, 9:26 AM IST

भोपाल। जिले में आरपीएफ की मेरी सहेली टीम ने मध्यप्रदेश से भागी एक किशोरी को यूपी के डीडीयू जंक्शन से बरामद किया है. किशोरी की जानकारी उनके परिजनों को दे दी गई है.

ये है पूरा घटनाक्रम

मंगलवार को चंदौली के डीडीयू जंक्शन पर उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार, उप निरीक्षक आरएनराम और सह उप निरीक्षक मोहनलाल के साथ आरपीएफ की मेरी सहेली टीम की सावित्री फगेरिया गश्त कर रही थीं. इस दौरान प्लेटफार्म संख्या 03/04 के हावड़ा छोर पर एक किशोरी घबराई हुई दिखी. पूछने पर पता चला कि वह अपने घर से भागी हुई है. इसके बाद टीम द्वारा उसे रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, डीडीयू पर लाया गया, जहां किशोरी की काउंसिलिंग की गई. काउंसिलिंग के दौरान आरपीएफ को पता चला कि किशोरी मध्यप्रदेश के जबलपुर की रहने वाली है. वह घरवालों से नाराज होकर परिजनों को बिना बताए भटकते हुए चली आई है.

पहले भी बरामद की गई थी एक किशोरी

डीडीयू आरपीएफ की मेरी सहेली टीम यात्री सुविधा के मामले में वरदान साबित हो रही है. अभी हाल ही में आरपीएफ की मेरी सहेली टीम ने पंजाब मेल से एक नाबालिक लड़की को सफलता पूर्वक रेस्क्यू कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया था, वहीं टीम ने गश्त के दौरान प्लेटफार्म पर मिली लड़की को रेस्क्यू किया.

इसे भी पढ़ेंः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एचएएल कोविड-19 अस्पताल का किया निरीक्षण

ये बोले प्रभारी

मामले में आरपीएफ प्रभारी संजीव सिंह ने बताया कि काउंसलिंग के बाद उक्त नाबालिग लड़की को चाइल्ड हेल्पलाइन/डीडीयू को उनके परिजनों तक सही सलामत, सुरक्षित पहुंचने के लिए सुपुर्द किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details