भोपाल।प्रदेश की राजनीति में चल रही सियासी उठापटक को लेकर सीएम हाउस में बैठकों का दौर जारी है. मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक के बाद, एक बार फिर सीएम हाउस में बैठक शुरू हो गई है, जिसमें राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कई कांग्रेसी नेता शामिल हैं. जिसमें सोमवार को होने वाले फ्लोर टेस्ट को लेकर रणनीती बनाई जा रही है.
सीएम हाउस में बैठकों का दौर जारी, कांग्रेस के सभी बड़े नेता शामिल - सीएम हाउस में बैठकों का दौर जारी
प्रदेश की राजनीति में चल रही सियासी उठापटक को लेकर सीएम हाउस बैठकों का दौर लगातार जारी है. मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक के बाद एक बार फिर सीएम हाउस में बैठक शुरू हो गई है.
सीएम हाउस में बैठकों का दौर जारी
इससे पहले कमलनाथ मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक कर चुके हैं, जिसमें प्रदेश को लेकर कई फैसले किए गए. इसी बैठक में सरकारी कर्मचारियों के DA बढ़ाने के लेकर भी फैसला हुआ है. सीएम मैरियट होटल जाकर जयपुर से लौटे कांग्रेसी विधायकों से भी मुलाकात कर सकते हैं.