मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदर्शनी में गुलाब की दिखी 600 किस्में, किंग, क्वीन, प्रिंस, प्रिंसेस सभी आए नजर

भोपाल के गुलाब उद्यान में दो दिवसीय 39वां अखिल भारतीय गुलाब प्रदर्शनी और प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रदर्शनी का उद्घाटन पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव द्वारा किया गया.

Gulab exhibition inaugurated in Bhopal
गुलाब प्रदर्शनी का भोपाल में शुभारंभ

By

Published : Jan 5, 2020, 2:45 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश रोज सोसाइटी और संचालनालय उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी की ओर से लिंक रोड एक पर गुलाब उद्यान में दो दिवसीय 39वां अखिल भारतीय गुलाब प्रदर्शनी और प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. जिसका उद्घाटन पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव ने किया. प्रतियोगिता के पहले दिन गमला कैटेगरी की प्रतियोगिता आयोजित की गई, साथ ही उद्यान कैटागिरी और चित्र प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया. इस दौरान मंत्री ने सभी कैटेगरी के विजेताओं को पुरस्कार से नवाजा.

गुलाब प्रदर्शनी

मध्यप्रदेश रोज सोसाइटी की ओर से पिछले 39 सालों से अखिल भारतीय गुलाब प्रदर्शनी और प्रतियोगिता चल रही है, जिसमें प्रदेश भर के गुलाब प्रेमी पार्टिसिपेट करते हैं. इस प्रदर्शनी में इस बार 600 गुलाब की किस्में लोगों का मन मोह रही हैं. ये सभी वैरायटी देशभर से लाई गई हैं. गुलाब प्रतियोगिता के तहत गमलों की प्रतियोगिता में व्यक्तिगत श्रेणी में सबसे ज्यादा गमले सरफराज युसूफ लेकर आए. इनके गमलों की संख्या 50 है, वहीं संस्थागत श्रेणी में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेस्ट मैनेजमेंट के सबसे ज्यादा गमले शामिल हुए हैं.

इस रोज शो में किंग ऑफ द शो, क्वीन ऑफ द शो और प्रिंस ऑफ द शो को लाने वाली प्रेरणा प्रकाश हैं, जो कई वर्षों से यहां पर आयोजित हो रही प्रतियोगिता में शामिल होती रही हैं. प्रदर्शनी की खासियत ये है कि इसमें विशेष रूप से गुलाबों को रॉयल फेमिली की तरह प्रदर्शित किया गया है.

किंग ऑफ द शो का अवार्ड
" पीटर फ्रैकन फील्ड " को दिया गया है. इसकी खास बात यह है कि यह जर्मन का गुलाब है और अपने आकर्षक शेप के लिए अन्य गुलाबों से अलग नजर आता है और ठंड के मौसम में यह सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखाई देता है.

क्वीन ऑफ द शो
" कॉफी कंट्री " को दिया गया है. इसकी खास बात यह है कि यह हाइब्रिड द्वारा तैयार किया गया है. कोडाईकनाल में काम करने वाले रिटायर्ड आईएएस एम.एस.वीरा राघवन ने इसे खासतौर पर तैयार किया है.

प्रिंस ऑफ द शो
हीं प्रिंस ऑफ द शो " रेनी ब्लू "को दिया गया है. इसकी खास बात यह है कि यह मिनिएचर फूल है. भले ही यह आकार में काफी छोटा नजर आता है लेकिन खिलने पर यह अन्य फूलों से भी बड़े आकार का हो जाता है .

प्रिंसेस ऑफ द शो
प्रिंसेस ऑफ द शो " चेरी लोन " को दिया गया है. इसकी खास बात यह है कि इसकी वैरायटी साल 1912 से चली आ रही है और यह ज्यादातर घरों में भी पाई जाती है. इस गुलाब की खास बात यह है कि यह हमेशा ही बहुत सारे गुच्छे में एक साथ खिलता है.

शुभारंभ के मौके पर पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव ने कहा कि यहां कई वर्षों से गुलाब प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है. वे पहली बार ही इस गुलाब प्रदर्शनी में आए है.लेकिन यहां मौजूद इतने सारे गुलाबों को देखकर मैं भी काफी खुश हैं.

इतने सालों गुलाबों का एक जगह पर दिखाई देना सचमुच में स्मरणीय है, यहां देशभर से कई तरह की गुलाब की वैरायटी आई है जो लोगों के सामने प्रदर्शित की गई है, इस तरह का आयोजन गुलाबों की वेराइटी को लोगों तक पहुंचाने का एक बहुत सरल माध्यम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details