भोपाल। मध्यप्रदेश रोज सोसाइटी और संचालनालय उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी की ओर से लिंक रोड एक पर गुलाब उद्यान में दो दिवसीय 39वां अखिल भारतीय गुलाब प्रदर्शनी और प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. जिसका उद्घाटन पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव ने किया. प्रतियोगिता के पहले दिन गमला कैटेगरी की प्रतियोगिता आयोजित की गई, साथ ही उद्यान कैटागिरी और चित्र प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया. इस दौरान मंत्री ने सभी कैटेगरी के विजेताओं को पुरस्कार से नवाजा.
मध्यप्रदेश रोज सोसाइटी की ओर से पिछले 39 सालों से अखिल भारतीय गुलाब प्रदर्शनी और प्रतियोगिता चल रही है, जिसमें प्रदेश भर के गुलाब प्रेमी पार्टिसिपेट करते हैं. इस प्रदर्शनी में इस बार 600 गुलाब की किस्में लोगों का मन मोह रही हैं. ये सभी वैरायटी देशभर से लाई गई हैं. गुलाब प्रतियोगिता के तहत गमलों की प्रतियोगिता में व्यक्तिगत श्रेणी में सबसे ज्यादा गमले सरफराज युसूफ लेकर आए. इनके गमलों की संख्या 50 है, वहीं संस्थागत श्रेणी में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेस्ट मैनेजमेंट के सबसे ज्यादा गमले शामिल हुए हैं.
इस रोज शो में किंग ऑफ द शो, क्वीन ऑफ द शो और प्रिंस ऑफ द शो को लाने वाली प्रेरणा प्रकाश हैं, जो कई वर्षों से यहां पर आयोजित हो रही प्रतियोगिता में शामिल होती रही हैं. प्रदर्शनी की खासियत ये है कि इसमें विशेष रूप से गुलाबों को रॉयल फेमिली की तरह प्रदर्शित किया गया है.
किंग ऑफ द शो का अवार्ड
" पीटर फ्रैकन फील्ड " को दिया गया है. इसकी खास बात यह है कि यह जर्मन का गुलाब है और अपने आकर्षक शेप के लिए अन्य गुलाबों से अलग नजर आता है और ठंड के मौसम में यह सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखाई देता है.