मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रुक जाना नहीं योजना के तहत दूसरे चरण की परीक्षाएं शुरू - bhopal latest news

मध्यप्रदेश में रूक जाना नहीं योजना की दूसरे चरण की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. वहीं राज्य ओपन बोर्ड ने उन महिलाओं के लिए विशेष परीक्षाएं आयोजित की है जो 10 वीं या 12 वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाई हैं.

rook-jana-nahi-second-phase-examinations-started-under-the-scheme
राज्य ओपन बोर्ड संचालक पीआर तिवारी

By

Published : Dec 11, 2019, 5:40 PM IST

भोपाल। रुक जाना नहीं योजना के तहत दूसरे चरण की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. जिसमें पहले चरण में अनुत्तीर्ण हुए 46 हजार बच्चे शामिल हुए हैं. वहीं इस बार मध्यप्रदेश राज्य ओपन बोर्ड ने उन महिलाओं के लिए विशेष परीक्षाएं आयोजित की है जो 10 वीं या 12 वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाई हैं.

रुक जाना नहीं योजना के तहत दूसरे चरण की परीक्षाएं शुरू

प्रदेश की ऐसी महिलाएं जो किसी कारणवस शिक्षा से वंचित हैं, ऐसी महिलाओं को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए राजगढ़ कलेक्टर ने यह पहल की है. जिसे 'बादल पर पांव' नाम दिया गया है. जिसके तहत उन महिलाओं को 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं दिलाने का प्रयास किया जा रहा है, जो किसी वजह से परीक्षा नहीं दे पाई. वहीं कलेक्टर की इस पहल के बाद राज्य ओपन बोर्ड ने भी इन महिलाओं के हितों को देखते हुए परीक्षा का आयोजन किया है, जिसके तहत मध्य प्रदेश की करीब ढाई हजार महिलाएं 10वीं और 12वीं परीक्षा के एग्जाम दे सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details