मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गांधी जयंती पर भोपाल में शुरू होगा रोको-टोको अभियान, जानिए क्या है उद्देश्य - रोको टोको अभियान की शुरुआत

भोपाल नगर निगम रोको टोको अभियान की शुरुआत करने जा रहा है. इसके तहत अब भोपाल शहर में कचरा फैलाने पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा.

ruko toko campaign
रोको-टोको अभियान का आगाज

By

Published : Oct 1, 2020, 7:56 PM IST

Updated : Oct 1, 2020, 8:27 PM IST

भोपाल।2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 151वीं जयंती है. इस दिन से भोपाल नगर निगम रोको टोको अभियान की शुरुआत करने जा रहा है. इसके तहत अब भोपाल शहर में कचरा फैलाने पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा. भोपाल नगर निगम 2 अक्टूबर से अगले एक सप्ताह तक बाजार और इलाकों में कार्यक्रम आयोजित करेगा. वहीं स्वच्छता में भागीदार बनने के लिए दुकानदारों को स्वच्छतागृही भी नियुक्त किये जाएंगे, जो बाजार में कचरा फैलने वालों को ऐसा करने से रोकेंगे.

भोपाल में शुरू होगा रोको-टोको अभियान

नगर निगम अपर आयुक्त शाश्वत मीणा ने कहा कि अभियान का अहम मकसद है कि इससे हर नागरिक को जोड़ना है. वार्ड प्रभारी अपने-अपने इलाकों में रोको टोको अभियान चलाएंगे. जिसमें लोगों को खुले में शौच करने के दुष्प्रभाव की जानकारी दी जाएगी. बाजार क्षेत्र में कई जगहों पर खुले में ओपन यूरीन पॉइंट बनाए गये हैं. इसके साथ ही नागरिकों को नजदीक पब्लिक टॉयलेट का उपयोग करने की सलाह दी जाएगी.

भोपाल नगर निगम अपर आयुक्त के मुताबिक हर 10 दुकानदार में से एक को स्वच्छतागृही ही नियुक्त किया जाएगा. यह स्वच्छतागृही अपने आसपास के दुकानदारों को गंदगी करने से रोकेगा. इसके अलावा 2 अक्टूबर को निगम का अमला पूरे बाजार इलाके में प्लास्टिक मुक्त करेगा और प्लास्टिक का उपयोग करने वालों पर स्पोर्ट फाइन की कार्रवाई करेगा.

Last Updated : Oct 1, 2020, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details