भोपाल। रविंद्र भवन भोपाल के प्रांगण में आयोजित रॉबिन डेविड की शिल्प प्रदर्शनी में कला संवाद का आयोजन किया गया. जिसमें रॉबिन डेविड की सर्जना और समकालीन कला परिदृश्य पर संवाद हुआ.
भोपाल में आयोजित की गई रॉबिन डेविड की शिल्प प्रदर्शनी, कला संवाद का आयोजन
भोपाल में शिल्पकार रॉबिन डेविट की शिल्प प्रदर्शनी आयोजित की गई. जिसमें कला संवाद का आयोजन किया गया.
20 फरवरी तक चलने वाले शिल्प प्रदर्शनी में शिल्पकार रॉबिन डेबिट की सर्जना और समकालीन कला परिदृश्य पर कला संवाद में शामिल हुए. भोपाल से उदयन वाजपेई और अखिलेश, जम्मू से राजेंद्र टिक्कू, जयपुर से राजेश कुमार व्यास, उदयपुर से भूपेश कावड़िया, ग्वालियर से जयंत सिंह तोमर. जहां पर सभी वक्ताओं ने रॉबिन डेबिट की शिल्प की समीक्षा की.
रॉबिन डेविड की शिल्प प्रदर्शनी 20 फरवरी तक दर्शकों के अवलोकन के लिए आयोजित की गई है. जिसमें 38 आर्ट वर्क प्रदर्शित किए जाएंगे.