भोपाल। राजधानी भोपाल में चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया है. अशोका गार्डन के रहने वाले वीरेन्द्र राय 74 बंगला स्थित विधायक विश्वास सारंग से मिलने पहुंचे थे. जहां से लौटते वक्त बाइक सवार युवकों ने उनके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया.
बीजेपी विधायक विश्वास सारंग से मिलने गए शख्स से हुई लूट, पुलिस ने दर्ज किया मामला - विधायक विश्वास सारंग
भोपाल में बीजेपी विधायक विश्वास सारंग से मिलने गए व्यक्ति के साथ बाइक सवार युवकों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
![बीजेपी विधायक विश्वास सारंग से मिलने गए शख्स से हुई लूट, पुलिस ने दर्ज किया मामला](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4713191-thumbnail-3x2-loot.jpg)
वीरेंद्र राय ट्रेवलिंग का काम करते हैं. वे रात को करीब बाहर बजे विधायक विश्वास सारंग से मिलने 74 बंगला पहुंचे थे. जहां विधायक सारंग के ना मिलने पर जब वे वापस लौट रहे थे, उसी दौरान दो बाइक सवार युवकों ने वीरेंद्र राय के गले पर चाकू रखकर लूट की.
बदमाशों ने वीरेंद्र के हाथ से अंगूठी, गले से चेन और 25 हजार रुपए की छीन लिए. घटना के बाद फरियादी ने पास ही के टीटी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी के जरिए पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.