भोपाल। मध्यप्रदेश के सबसे बड़े गांधी मेडिकल कॉलेज की एक जूनियर डॉक्टर ने आरोप लगाया है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने छात्रावास में घुसकर चोरी करने की कोशिश की और पेचकस दिखाकर उसे धमकाने की कोशिश की. जिसके बाद किसी तरह वह वहां से बचकर निकलने में कामयाब रही. जिसके बाद शनिवार सुबह से ही सभी जूनियर डॉक्टर सुरक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
हॉस्टल के रूम में हुई इस घटना के बारे में छात्रा ने बताया कि रात को वह रूम लॉक करके सोई थी, पर सुबह लगभग 5.30 बजे के आसपास उसकी नीद खुली तो उसने देखा कि रूम के अंदर कोई कुछ ढूंढ़ रहा है, उस पर जैसे ही छात्रा की नजर पड़ी, वह स्क्रू ड्राइवर से मारने की धमकी देकर पैसे की मांग करने लगा, तभी छात्रा वहां से भागकर नीचे आई. और सबको आवाज लगाकर जगा दिया, इस बीच आरोपी फरार हो गया.