मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल के पॉश इलाके में अधिकारी के घर लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

राजधानी भोपाल के चार इमली इलाके में 17 नवंबर को विधि सलाहकार आदेश कुमार जैन के घर चोर लाखों का माल ले उड़े. पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच और ईओडब्ल्यू की टीम भी चोरों की तलाश में जुट गई है.

theft-in-law-advisers-home-in-bhopal
विधि सलाहकार के घर लाखों की चोरी

By

Published : Nov 20, 2020, 2:03 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल के सबसे सुरक्षित चार इमली स्थित ईओडब्ल्यू के विधि सलाहकार आदेश कुमार जैन के घर चोरों ने दिनदहाड़े धावा बोल दिया. शातिर चोर विधि सलाहकार के चार इमली स्थित सरकारी आवास में पीछे की खिड़की और दरवाजे तोड़कर घर में दाखिल हुए. जिसके बाद चोर नकदी समेत साढे़ 11 लाख रुपए का सामान लेकर फरार हो गए. चोरों ने विधि सलाहकार के बेटे द्वारा इकट्ठा किए गए कुछ पुराने सिक्के भी नहीं छोड़े. इसके अलावा सोने चांदी के जेवरात पर भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया. हालांकि यह घटना 17 नवंबर की बताई जा रही है. जब विधि सलाहकार और उनका पूरा परिवार टीकमगढ़ गया हुआ था.

विधि सलाहकार के घर लाखों की चोरी

विधि सलाहकार आदेश कुमार जैन के बंगले पर एक नौकर काम करता है. 17 तारीख को दिन में जब सर्वेंट बंगले पर पहुंचा तो उसने देखा कि बंगले के पीछे खिड़की और दरवाजे खुले हुए हैं. जिसके बाद उसने चोरी की जानकारी विधि सलाहकार को दी. जब घर में घुसकर देखा तो पूरा सामान अस्त व्यस्त था और लॉकर खुले हुए थे. जिसके बाद इसकी सूचना हबीबगंज थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

17 नवंबर को हुई चोरी की वारदात के बाद पुलिस हरकत में आई और अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है. हालांकि करीब 1 सप्ताह बाद भी हबीबगंज थाना पुलिस के हाथ चोरों का कोई सुराग नहीं लगा है. इस मामले में अब भोपाल क्राइम ब्रांच और ईओडब्ल्यू की टीम भी चोरों की तलाश कर रही है.

सबसे सुरक्षित इलाका माना जाता है चार इमली

राजधानी भोपाल का चार इमली इलाका सबसे सुरक्षित माना जाता है. क्योंकि इस पूरे इलाके में मंत्री, राजनेता, आईएएस और आईपीएस समेत आला अधिकारियों के बंगले हैं. यहां पर सभी बंगलों पर 24 घंटे पुलिस का पहरा रहता है. यही कारण है कि इस इलाके में चोर बदमाश चोरी करने या वारदातों को अंजाम देने में खौफ रहता है. लेकिन विधि सलाहकार के बंगले पर हुई चोरी ने एक बार फिर राजधानी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details