भोपाल।राजधानी भोपाल के सबसे सुरक्षित चार इमली स्थित ईओडब्ल्यू के विधि सलाहकार आदेश कुमार जैन के घर चोरों ने दिनदहाड़े धावा बोल दिया. शातिर चोर विधि सलाहकार के चार इमली स्थित सरकारी आवास में पीछे की खिड़की और दरवाजे तोड़कर घर में दाखिल हुए. जिसके बाद चोर नकदी समेत साढे़ 11 लाख रुपए का सामान लेकर फरार हो गए. चोरों ने विधि सलाहकार के बेटे द्वारा इकट्ठा किए गए कुछ पुराने सिक्के भी नहीं छोड़े. इसके अलावा सोने चांदी के जेवरात पर भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया. हालांकि यह घटना 17 नवंबर की बताई जा रही है. जब विधि सलाहकार और उनका पूरा परिवार टीकमगढ़ गया हुआ था.
विधि सलाहकार आदेश कुमार जैन के बंगले पर एक नौकर काम करता है. 17 तारीख को दिन में जब सर्वेंट बंगले पर पहुंचा तो उसने देखा कि बंगले के पीछे खिड़की और दरवाजे खुले हुए हैं. जिसके बाद उसने चोरी की जानकारी विधि सलाहकार को दी. जब घर में घुसकर देखा तो पूरा सामान अस्त व्यस्त था और लॉकर खुले हुए थे. जिसके बाद इसकी सूचना हबीबगंज थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.