भोपाल/पटना।आरजेडी प्रमुख लालू यादव (Lalu Yadav) एक बार फिर बिहार की सियासत में एक्टिव नजर आ रहे हैं. आरजेडी (RJD) प्रमुख दिल्ली से ही कार्यकर्ताओं में उत्साह भर रहे हैं, उन्हें टिप्स दे रहे हैं. 22 सितंबर को लालू यादव ने कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित किया. बता दें कि आरजेडी ने अपने कार्यकर्ताओं को तैयार करने के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwai yadav) के आवास पर आरजेडी नेताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
कार्यकर्ता अपने घर में RJD का झंडा लगाएं : लालू
बुधवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने दिल्ली से कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए. इस दौरान लालू यादव ने यह ऐलान किया कि वो जल्द दिल्ली से बिहार आएंगे और हर जिले का दौरा करेंगे. इस दौरान लालू ने यह भी कहा कि पार्टी के जितने भी कार्यकर्ता और नेता हैं, वे अपने घर आरजेडी का झंडा लगाएं. इस दौरान लालू ने कहा कि जो हार जाता है वो पार्टी छोड़कर भाग जाता है. जिसे टिकट नहीं मिलता वो नाराज हो जाता है और अपने ही उम्मीदवार को हराने में लग जाता है. वो सोचता है कि सामने वाला हारेगा तो हमको टिकट मिलेगा, ये बात ठीक नहीं है. पार्टी के कार्यकर्ताओं को पार्टी के प्रति वफादारी निभानी चाहिए.