मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बारिश के मौसम में बीमार होने से बचने के लिए जानें उपाय

जिला मलेरिया अधिकारी अखिलेश दुबे के मुताबिक बारिश के मौसम में कूलर में पानी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि कूलर की टंकी में पानी भरे रहने के कारण लार्वा पनपने लगता है और यही लार्वा बीमारी का कारण बनता है.

बारिश के मौसम में बीमार होने से बचने के लिए जानें उपाय

By

Published : Jul 9, 2019, 9:31 PM IST

भोपाल: बारिश का मौसम शुरू होते ही सबसे ज्यादा खतरा बीमारियों का होता है और यदि सावधानियां न बरती जाए तो स्वास्थ्य के लिए बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता है. संभावित खतरे को लेकर जिला मलेरिया विभाग अलर्ट है. बीमारियों से बचने के लिए मलेरिया अधिकारी ने खास उपाय बताए हैं.

बारिश के मौसम में बीमार होने से बचने के लिए जानें उपाय

जिला मलेरिया अधिकारी अखिलेश दुबे के मुताबिक बारिश के मौसम में कूलर में पानी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि कूलर की टंकी में पानी भरे रहने के कारण लार्वा पनपने लगता है और यही लार्वा बीमारी का कारण बनता है.

घर के आसपास किसी भी सूरत में पानी को जमा नहीं होने देना चाहिए. पक्षियों के लिए जो पानी भरकर रखा जाता है उसमें भी लार्वा पनप जाता है, ऐसे में सबसे ज्यादा ध्यान रखने की बात है कि घर या आसपास कहीं भी रुका हुआ पानी जमा न हो क्योंकि इसी पानी के कारण बीमारियां फैलती है. खाने-पीने में भी सावधानी रखना जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details