मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल जिला अस्पताल में भर्ती प्रसूता निकली कोरोना पॉजिटिव, संक्रमण का बढ़ा खतरा - Bhopal

भोपाल के जेपी हॉस्पिटल में डिलिवरी के लिए एडमिट की गई महिला की डिलिवरी के बाद कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, इससे अस्पताल में अन्य मरीजों में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.

bhopal
भोपाल

By

Published : May 19, 2020, 10:31 AM IST

भोपाल। कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा अब जिला अस्पताल में भी बढ़ गया है. 16 मई को एक महिला की डिलिवरी हुई थी, जिसकी कोरोना जांच रिपोर्ट आज पॉजिटिव आयी. हालांकि महिला को संक्रमण कैसे हुआ इस बात की जानकारी अभी नहीं है, स्वास्थ्य विभाग महिला की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री निकाल रहा है.

वहीं महिला के परिवारजनों का कहना है कि, महिला को संक्रमण अस्पताल में ही हुआ है. फिलहाल महिला को जेपी हॉस्पिटल में ही आइसोलेट करके रखा गया है. नवजात बच्चे का सैम्पल कल लिए जाएगा. मिली जानकारी के मुताबिक महिला जिस वार्ड में थी, वहां कई गर्भवती महिलाएं और नवजात बच्चे भी भर्ती हैं, जिसके कारण उन सभी को भी कोरोना संक्रमण का खतरा है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी के मुताबिक 19 सैम्पल पॉजिटिव पाए गए हैं, इनमें जेपी अस्पताल में भर्ती महिला भी शामिल है. आज सबसे ज्यादा संक्रमित शहर के अशोका गार्डन क्षेत्र से मिले, यहां से 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा एक परिवार जिसका मुंबई से सागर जाते हुए रास्ते मे एक्सीडेंट हुआ था, उनमें से 2 लोगों भी संक्रमित पाए गए है. वहीं चिरायु अस्पताल में एक मरीज की इलाज के दौरान मौत दर्ज की गई.

आंकड़ों की बात करें तो, भोपाल में अब तक 1038 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 39 संक्रमितों की मौत हो गई है. वहीं अब तक 665 मरीज ठीक हुए है. साथ ही चिरायु अस्पताल से आज 28 मरीजों को कोरोना संक्रमण से मुक्त होने पर डिस्चार्ज किया गया है, सभी को जरूरी हिदायतें देकर घर भेजा गया, यह सभी 14 दिन तक होम क्वारंटाइन में ही रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details