भोपाल। देश में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. ऐसे में इलेक्ट्रिक गाड़ियां एक बेहतर विकल्प बनकर उभरी हैं. महंगाई की मार से बचने के लिए बैट्री से चलने वाले व्हीकल की डिमांड आनेवाले समय में बढ़ेगी. लेकिन इन गाड़ियों को चार्ज करना, एक बड़ी परेशानी है. ऐसे में भोपाल के राजीव गांधी प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय के बीटेक स्टूडेंट अनुपम पांडे की डिवाइस मददगार साबित हो सकती है. अनुपम पांडे ने एक ऐसी डिवाइस तैयार की है, जो इलेक्टिक व्हीकल के माइलेज को 10 गुना तक बढ़ा सकती है. इस डिवाइस को जल्द ही पेटेंट कराकर कर अनुपम अपना स्टार्टअप शुरू करने की तैयारी में हैं.
तीन साल पहले आया आइडिया
राजीव गांधी प्रोद्योगिकी विष्वविद्यालय के यूआईटी डिपार्टमेंट के छात्र अनुपम पांडे, बीटेक (कम्प्यूटर साइंस) में थर्ड ईयर के छात्र हैं. उन्होंने बताया कि फर्स्ट ईयर में उन्हें इलेक्ट्रिक व्हीकल के बारे में पढ़ाया गया था, तभी उन्हें इसका आइडिया आया और उन्होंने इस पर काम करना शुरू किया. बाद में प्रोफेसर पीयूष शुक्ला ने उनकी बहुत मदद की और करीब दो साल बाद अब यह ईआर सिस्टम अपने अंतिम चरण में है.
कैसे काम करेगा ईआर सिस्टम