भोपाल।केंद्र की मोदी सरकार द्वारा गांधी परिवार द्वारा संचालित राजीव गांधी फाउंडेशन की जांच के आदेश के बाद कांग्रेस भड़क गई है. कांग्रेस ने सवाल खड़े करते हुए कहा है कि बीजेपी जवाब दें कि आरएसएस की जांच कब होगी ? कब पीएम केयर्स फंड की जानकारी सार्वजनिक की जाएगी. कब पीएम केयर्स फंड में दान देने वालों की जानकारी सार्वजनिक की जाएगी और कब बीजेपी के आलीशान दफ्तर की जांच होगी. कांग्रेस प्रवक्ता अजय यादव ने कहा है कि बीजेपी विपक्षी नेताओं पर दबाव बनाने के लिए इस तरह के काम कर रही है. लेकिन राजीव गांधी फाउंडेशन से किए जाने वाले जनहित के कामों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा.
दरअसल, भारत-चीन सीमा विवाद के डीजे केंद्र का सत्ताधारी दल बीजेपी और प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी ने राजीव गांधी फाउंडेशन पर चीन द्वारा चंदा लेने का आरोप लगाया है. इसमें मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए गए हैं. आज इस मामले में केंद्र सरकार द्वारा राजीव गांधी फाउंडेशन की जांच का ऐलान कर दिया गया है. प्रवर्तन निदेशालय की जांच करेगा और राजीव गांधी फाउंडेशन को दिए गए चंदे की जांच की जाएगी.