मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजीव गांधी फाउंडेशन की जांच से तिलमिलाई कांग्रेस, कहा- कब होगी पीएम केयर फंड की जांच - central government

राजीव गांधी फाउंडेशन की जांच के आदेश को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि आरएसएस की जांच कब होगी ?

pm modi
पीएम मोदी

By

Published : Jul 8, 2020, 10:41 PM IST

भोपाल।केंद्र की मोदी सरकार द्वारा गांधी परिवार द्वारा संचालित राजीव गांधी फाउंडेशन की जांच के आदेश के बाद कांग्रेस भड़क गई है. कांग्रेस ने सवाल खड़े करते हुए कहा है कि बीजेपी जवाब दें कि आरएसएस की जांच कब होगी ? कब पीएम केयर्स फंड की जानकारी सार्वजनिक की जाएगी. कब पीएम केयर्स फंड में दान देने वालों की जानकारी सार्वजनिक की जाएगी और कब बीजेपी के आलीशान दफ्तर की जांच होगी. कांग्रेस प्रवक्ता अजय यादव ने कहा है कि बीजेपी विपक्षी नेताओं पर दबाव बनाने के लिए इस तरह के काम कर रही है. लेकिन राजीव गांधी फाउंडेशन से किए जाने वाले जनहित के कामों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा.

राजीव गांधी फाउंडेशन

दरअसल, भारत-चीन सीमा विवाद के डीजे केंद्र का सत्ताधारी दल बीजेपी और प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी ने राजीव गांधी फाउंडेशन पर चीन द्वारा चंदा लेने का आरोप लगाया है. इसमें मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए गए हैं. आज इस मामले में केंद्र सरकार द्वारा राजीव गांधी फाउंडेशन की जांच का ऐलान कर दिया गया है. प्रवर्तन निदेशालय की जांच करेगा और राजीव गांधी फाउंडेशन को दिए गए चंदे की जांच की जाएगी.

केंद्र सरकार के इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा है कि अपनी असफलता और क्षमताओं को छिपाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा विपक्षी दलों और उनके नेताओं पर संस्थानों का दुरुपयोग पहले भी किया जाता रहा है और यह फैसला उसी परंपरा को आगे बढ़ाने वाला है. लेकिन हम बीजेपी से सवाल पूछते हैं कि आरएसएस की डोनेशन की जांच कब होगी. कब बीजेपी के हजारों करोड़ के फाइव स्टार दफ्तर की जांच होगी. कब पीएम केयर्स फंड को सार्वजनिक किया जाएगा. कब पीएम केयर्स फंड में चीनी कंपनियों के चंदे की जांच होगी. कब बीजेपी नेताओं के चीन दानों की जांच होगी.

इसलिए यह केवल और केवल संस्थानों का दुरुपयोग है, ताकि मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाया जा सके और विरोधी दलों के नेताओं पर दबाव बनाया जा सके. कांग्रेस पार्टी ऐसे मामलों की निंदा करती है. पहले की तरह फाउंडेशन जनहित में काम करते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details