भोपाल| राजधानी की मांडवा बस्ती में नौ साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या करने वाले आरोपी विष्णु को 32 दिन में फांसी की सजा दिलाने वाली कमलानगर थाने की टीम को डीआईजी इरशीद वली ने 20 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है.
रेप और हत्या के आरोपी को फांसी की सजा दिलाने वाली पुलिस को DIG की ओर से इनाम - भोपाल
भोपाल की मांडवा बस्ती में आठ जून को नौ साल की मासूम के उसके पड़ौस में रहने वाले व्यक्ति ने रेप और उसके बाद उसकी हत्या कर दी थी. कोर्ट ने सुनवाई पूरी करते हुए 32 दिनों के अंदर बीते गुरुवार को आरोपी विष्णु को फांसी की सजा सुनाई है.
आरोपी को फांसी की सजा दिलाने वाली पुलिस को DIG की ओर से इनाम
भोपाल की मांडवा बस्ती में आठ जून को नौ साल की मासूम के उसके पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने रेप और उसके बाद उसकी हत्या कर दी थी. घटना पर जिला कोर्ट ने सुनवाई पूरी करते हुए 32 दिनों के अंदर बीते गुरुवार को आरोपी विष्णु को फांसी की सजा सुनाई है.
केस को सॉल्व करने वाली और आरोपी को फांसी की सजा तक पहुंचाने वाली कमला नगर थाना पुलिस की टीम को डीआईजी इरशाद वली ने बीस हजार रूपए इनाम देने की घोषणा की है.