रीवा।आठ महीने कोरोना से जूझने के बाद मंगलवार रात रीवा के रकरी गांव के किसान धर्मजय सिंह (50) चेन्नई के अपोलो अस्पताल (rewa farmer died in chennai) में जिंदगी की जंग हार गए. परिजनों के मुताबिक उनके इलाज में 8 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. धर्मजय सिंह के इलाज को देश में सबसे लंबे चले कोरोना के मरीज के इलाज के तौर पर देखा जा रहा है. उनके इलाज के लिए परिजनों ने 50 एकड़ जमीन भी बेच दी, लेकिन कोई सफलता हासिल नहीं हुई. परिजनों का कहना है कि अपोलो में हर दिन का चार्ज 3 लाख रुपए के करीब आता था.
एयर एम्बुलेंस से लाया जा रहा है पार्थिव शरीर, 14 को होगा अंतिम संस्कार
धर्मजय सिंह के परिजनों के मुताबिक उनका पार्थिव शरीर चेन्नई के अपोलो अस्पताल से एयर एम्बुलेंस के जरिए शाम 7 बजे बनारस एयरपोर्ट पहुंचेगा. जिसके बाद बनारस से सड़क मार्ग द्वारा उनका पार्थिव शरीर रात तकरीबन 12 बजे उनके गृहग्राम रकरी लाया जाएगा. किसान धर्मजय सिंह का अंतिम संस्कार 14 जनवरी को किया जाएगा.
अपोलो हॉस्पिटल चेन्नई में चल रहा था इलाज
मऊगंज क्षेत्र के रकरी गांव के रहने वाले धर्मजय सिंह (50) का 30 अप्रैल 2021 को सैंपल (rewa farmer spent 8 crore rupee on corona treatment) लिया गया था. 2 मई को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसमें वे कोरोना संक्रमित मिले. भाई प्रदीप सिंह ने बताया कि शुरुआत में उन्हें रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां धर्मजय का ब्लड प्रेशर कम को गया था. डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में भर्ती कर दिया. यहां उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया, तो वेंटिलेटर पर रखना पड़ा. हालत में सुधार न होने पर 18 मई को एयर एम्बुलेंस से उन्हें चेन्नई ले जाया गया. तब से वे वहीं भर्ती थे.