भोपाल।शासकीय स्कूलों में आज से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए रिवीजन टेस्ट आयोजित किए जा रहे हैं. यह टेस्ट ओपन बुक पैटर्न पर आधारित होंगे, रिवीजन टेस्ट के लिए छात्रों को दो विकल्प दिए गए हैं. छात्र चाहे तो घर पर टेस्ट दे सकते हैं या फिर स्कूल आकर भी टेस्ट दे सकते हैं. आज से शुरू हुए कक्षा 9वीं से 12वीं के रिवीजन टेस्ट 28 नवंबर तक आयोजित किए जाएंगे, जिसमें छात्र अपनी इच्छा अनुसार स्कूल या घर पर टेस्ट दे सकता है, जो छात्र घर पर टेस्ट देंगे उन्हें स्कूलों से प्रश्न पत्र लेकर जाना होगा, हालांकि ज्यादातर छात्रों ने प्रश्नपत्र घर ले जाकर टेस्ट देने का विकल्प ही चुना है.
वार्षिक परीक्षा में जुड़ेंगे अंक
कोरोना संक्रमण के चलते पिछले 8 माह से स्कूल बंद हैं. ऐसे में छात्रों की कक्षाएं ऑनलाइन लगाई जा रही हैं. छात्रों ने इन ऑनलाइन कक्षाओं में कितना अध्ययन किया इसके आंकलन के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने रिवीजन टेस्ट का आयोजन किया है. इन रिवीजन टेस्ट के अंक वार्षिक परीक्षा में जोड़ने का प्रावधान भी किया गया है. इस टेस्ट में छात्रों को अब तक ऑनलाइन क्लास में पढ़ाया गया 40% हिस्सा पूछा जाएगा. वहीं इसका परिणाम 5 दिसंबर को स्कूल अपनी वेबसाइट पर अपलोड करेंगे.
रिवीजन टेस्ट के लिए प्रश्नपत्र लेने स्कूल पहुंचे छात्र
जिन छात्रों के अभिभावकों ने छात्रों को स्कूल में परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी. वह छात्र प्रश्न पत्र लेकर घर गए और वही कई छात्रों ने स्कूल में भी परीक्षाएं दी. हालांकि इन छात्रों की संख्या 5% से भी कम रही. एक या दो बच्चों ने ही स्कूल में परीक्षा दी. स्कूल की शिक्षिका ने बताया कि ज्यादातर बच्चे प्रश्न पत्र लेकर घर गए हैं उन्होंने कहा शासन के निर्देशानुसार परीक्षाएं आयोजित की गई है यह परीक्षाएं 28 नवंबर तक चलेंगी.