मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश की बदहाल सड़कों का हाल जानने के लिए फिर होगी समीक्षा बैठक

प्रदेश में भारी बारिश के चलते बदहाल हुई सड़कों का हाल जानने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के कामकाज का ब्योरा लेंगे.

बदहाल सड़कों की फिर से होगी समीक्षा

By

Published : Oct 30, 2019, 8:39 AM IST

Updated : Oct 30, 2019, 9:54 AM IST

भोपाल। प्रदेश में हुई अतिवृष्टि के चलते अधिकांश सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गए हैं. कई जिलों में सड़कें पूरी तरह से उखड़ चुकी हैं, हालांकि कुछ दिनों पहले ही मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सड़कों की मरम्मत को लेकर समीक्षा बैठक की थी. इसी क्रम में एक बार फिर समीक्षा बैठक बुलाई गई है, जिसमें लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के कामकाज की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे.

इस समीक्षा में विभागीय प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव और प्रमुख अभियंता आरके मेहरा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी संभागों के मुख्य एवं अन्य अभियंताओं के साथ काम की समीक्षा करेंगे.

समीक्षा बैठक का होगा आयोजन

इससे पहले भी मुख्यमंत्री ने 4 दिन पहले भी बैठक करवाई थी. सड़कों की गुणवत्ता को लेकर विशेष दिशा-निर्देश भी दिए गए थे, लेकिन दीपावली की वजह से मजदूरों के अवकाश के चलते काम में काफी देरी हुई थी, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है.

प्रदेश में कुल 91 हजार 927 किलोमीटर सड़कों को नुकसान पहुंचा है. वहीं प्रदेश के श्योपुर और उज्जैन सहित कई अन्य जिलों में लापरवाह अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भी दिए जा चुके हैं. गारंटी पीरियड वाली सड़कों के संदर्भ में अलग से रिपोर्ट विभाग की ओर से मांगी गई है, जो बाद में मुख्यमंत्री के सामने पेश की जाएगी.

Last Updated : Oct 30, 2019, 9:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details