भोपाल।मध्य प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण से पीड़ित मरीजों की संख्या अभी भी लगातार बढ़ती जा रही है, प्रदेश के कई जिले अभी भी खतरनाक स्थिति में दिखाई दे रहे हैं. क्योंकि यहां मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही है, बल्कि लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान लगातार अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं.
सीनियर डॉक्टरों को दिए गए निर्देश
मंत्रालय में हुई समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने सीनियर डॉक्टरों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के सभी वार्डों में निरीक्षण करें और बेहतर इलाज देने का पूरा प्रयास करें. साथ ही उन्होंने हिदायत दी है कि इलाज में किसी भी प्रकार की चूक या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी .
समीक्षा बैठक के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोविड अस्पतालों में वरिष्ठ चिकित्सक रोज वार्डों में जाएं तथा मरीजों को सर्वोत्तम इलाज दें. इलाज में थोड़ी भी लापरवाही अथवा चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी. हमीदिया अस्पताल को कोरोना के इलाज में आदर्श अस्पताल की भूमिका निभाना चाहिए और वहां मृत्यु दर न्यूनतम करने का प्रयास किया जाए. सीएम ने एसीएस हैल्थ को निर्देश दिए कि उन्हें हमीदिया में इलाज की रोज रिपोर्ट दी जाए .
नहीं होगी अब ई-पास की आवश्यकता
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में आने-जाने के लिए अब ई-पास की आवश्यकता नहीं होगी, राज्य से बाहर आने-जाने के लिए ई-पास लिए जा सकेंगे, इस दौरान मुख्य सचिव ने बताया कि ये ई-पास ऑटो जनरेटेड होंगे .
मरीजों को बेवजह रेफर न करें